Bihar Election Result: नतीजों के बीच कहां विजय जुलूस पर लगा बैन? DM-SP ने जारी कर दी चेतावनी
नतीजों के बीच प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर के आस-पास भारी सुरक्षा तैनात की है. साथ-साथ धारा 144 भी लगा दी है. वहीं, कैंडिडेट को विजय जुलूस या शक्ति प्रदर्शन के लिए रोक के आदेश दिए गए हैं.
Follow Us:
बिहार चुनावों के नतीजों के बीच बिहार के लखीसराय में प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं. ये आदेश विजय जुलूस को लेकर जारी किए गए हैं. लखीसराय के जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए विजय जुलूस पर रोक लगा दी है.
प्रशासन ने आदेश जारी किया कि कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा. मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय के आस-पास धारा 144 लागू है. इसमें विजय जुलूस या शक्ति प्रदर्शन पर भी रोक भी शामिल है. साथ ही साथ नारेबाजी और भीड़ भी जमा नहीं होने दी जा रही. प्रशासन ने चेताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. जिसमें FIR और गिरफ्तारी एक्शन भी शामिल है.
लखीसराय में दो सीटों के लिए मतगणना
लखीसराय जिले में दो विधानसभा सीटें हैं, लखीसराय और सूर्यगढ़ा. DM मिथलेश मिश्र ने बताया कि काउंटिंग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगी. माइक्रो ऑब्जर्वर निगरानी रख रहे हैं.
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री की साख दांव पर
यह भी पढ़ें
बात लखीसराय सीट की करें तो यहां से बिहार के उपमुख्यमंत्री और BJP नेता विजय सिन्हा कैंडिडेट हैं. उनका सामना कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीस से है. जबकि सूर्यगढ़ा सीट की बात करें तो JDU से रामानंद मंडल प्रत्याशी हैं. जबकि महागठबंधन से प्रेम सागर चौधरी, जनसुराज से अमित सागर और निर्दलीय प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. यानी त्रिकोणीय नहीं चौतरफा वार है. मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद की हुई है. पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ एंट्री वाले रास्तों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें