Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों पर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान, जानें किसे दिया जीत का क्रेडिट

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर धूमधाम से विजयोत्सव मनाया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर बड़ा बयान दिया है.

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों पर CM Yogi ने दिया बड़ा बयान, जानें किसे दिया जीत का क्रेडिट

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा में उत्साह का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी. 

ऐतिहासिक जीत पर पार्टी में जश्न

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर धूमधाम से विजयोत्सव मनाया गया. पार्टी प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने भव्य विजयोत्सव आयोजित किया.  बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां वे ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. जीत की उमंग में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर 'बिहार में विजय' की शुभकामनाएं दीं. 

सीएम योगी ने किसे दिया जीत का क्रेडिट 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर बड़ा बयान दिया है. योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन है.”

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है. यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी क्या बोले?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट विकास नीतियों एवं अंत्योदय व गरीब कल्याण योजनाओं का परिणाम बताया. उन्होंने कहा यह जीत बिहार की देवतुल्य जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर अटूट विश्वास का प्रमाण है तथा एनडीए गठबंधन की जनसेवा, गरीब कल्याण, विकसित भारत एवं जनकल्याण की प्रभावशाली नीतियों की अटूट जीत है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए बिहार के देवतुल्य जनता-जनार्दन, कर्मशील पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया है. 

जीत पर क्या बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ?

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि “सुशासन और विकास को मिला जनसमर्थन अपार, बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार! बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के समस्त समस्त विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए समर्पित समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं, एनडीए के सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं बिहार की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार!”

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें