बिहार में चुनाव प्रचार के बीच गोलीबारी, जन सुराज के नेता दुलारचंद यादव की हत्या से मची सनसनी
दुलारचंद मोकामा सीट से चुनाव भी लड़ चुके थे. एक समय में वह लालू यादव के करीबी रहे थे. दिनदहाड़े जन सुराज के नेता की हत्या से तनाव बढ़ गया है.
Follow Us:
बिहार चुनाव के बीच अपराध का परचम लहरा रहा है. मोकामा में जन सुराज के कैंपेन में बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. फायरिंग में जन सुराज के समर्थक और लालू यादव के करीबी रहे दुलारचंद यादव की मौत हो गई. दुलारचंद यादव जन सुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे.
मोकामा में दिनदहाड़े जन सुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हो गया. घटना घोसावरी इलाके की है. जहा पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों पर कुछ लोगों ने पहले लाठी डंडे से हमला किया इसके बाद गोलीबारी कर दी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान दुलारचंद यादव को गोली लग गयी.
जन सुराज ने अनंत सिंह के समर्थकों पर लगाया आरोप
जन सुराज ने अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
#WATCH | Mokama, Bihar: Abhishek Singh, Sub-Divisional Police Officer, Barh-2 says, "...Police received information that the convoys of two parties were crossing each other when one party fired at the other over some issue and also tried to run them over. FIR will be registered… https://t.co/U3A2OmBvuR pic.twitter.com/BePbObb3S6
— ANI (@ANI) October 30, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि, दो पार्टियों के काफिले एक-दूसरे से टकरा रहे थे, तभी एक पक्ष ने किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष पर फायरिंग की और उन्हें कुचलने की भी कोशिश की. FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. चुनावी रंजिश के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है.
कौन थे दुलारचंद यादव?
दुलारचंद यादव मोकामा सीट पर चुनाव लड़ चुके थे. एक समय में वह RJD प्रमुख लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते थे. मौजूदा समय में वह मोकामा से जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का समर्थन कर रहे थे. मोकामा टाल क्षेत्र में उनका खासा दबदबा था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मौके पर लोगों की भारी भी़ जमा हो गई. चुनावों से एक हफ्ते पहले नेता की हत्या ने सनसनी मचा दी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें