बिहार चुनाव: मायावती ने सबसे पहले जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, सिंगर से लेकर पूर्व मंत्री के बेटे पर दांव
पहली लिस्ट में ही मायावती ने एक तीर से कई निशाने साध दिए. इस लिस्ट में उन्होंने सिंगर से लेकर प्रभावशाली चेहरों को जगह दी है. BSP ने स्थानीय, सामाजिक और लोकप्रियता के पैमाने पर टिकट का बंटवारा किया गया है.
Follow Us:
बिहार के चुनावी समर में मायावती की बहुजम समाज पार्टी भी उतर चुकी है. इस बार BSP काफी एक्टिव नजर आ रही है. जहां अन्य दलों में रणनीति, बैठक और मंथन का दौर ही चल रहा है वहां BSP ने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है.
बिहार चुनाव के लिए BSP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मायावती ने 4 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए. ये 4 सीट- भभुआ, मोहनियां, रामगढ़ और करगहर हैं.
किस सीट पर कौन उम्मीदवार?
- भभुआ सीट से BSP ने विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को टिकट दिया है
- मोहनियां (रिजर्व) सीट से भोजपुरी सिंगर ओम प्रकाश दीवाना को टिकट दिया गया है
- रामगढ़ सीट पर BSP ने सतीश यादव उर्फ पिन्टू को टिकट दिया है
- सतीश यादव RJD के पूर्व विधायक अंबिका यादव के बेटे हैं
- वहीं, करगहर सीट पर पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के बेटे उदय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है
पहली लिस्ट में ही मायावती ने एक तीर से कई निशाने साध दिए. इस लिस्ट में उन्होंने सिंगर से लेकर प्रभावशाली चेहरों को जगह दी है. इस लिस्ट में स्थानीय. सामाजिक और लोकप्रियता के पैमाने पर टिकट का बंटवारा किया गया है. इसके साथ-साथ पार्टी ने युवाओं को साधने की ओर भी कदम बढ़ा दिए. क्योंकि मायावती के मोहनियां सीट से उम्मीदवार ओमप्रकाश दीवाना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि उनकी लोकप्रियता वोटों में तब्दील हो सकती है.
आकाश आनंद के लिए अग्निपरीक्षा है बिहार चुनाव!
बिहार में चुनावों को लेकर BSP सबसे ज्यादा एक्साइटेड दिख रही है. इसी का नतीजा है कि सबसे पहले कैंडिडेट का ऐलान करने वाली BSP पहली पार्टी है, लेकिन पार्टी जितनी सक्रिय दिख रही है क्या उतनी ही मजबूत रणनीति भी लेकर चल रही है? दरअसल, बिहार चुनाव को आकाश आनंद के आगे के सियासी कॅरिअर की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. आकाश आनंद का कद पार्टी में दूसरे नंबर का है. यानी मायावती के बाद वही BSP के कर्ता धर्ता हैं. ऐसे में बिहार चुनाव के परिणाम BSP और आकाश का राजनीतिक भविष्य दोनों तय करेंगे.
क्या दलित वोट अपने पक्ष में कर पाएंगे आकाश आनंद?
यह भी पढ़ें
बिहार में आकाश आनंद फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बिहार में सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा से चुनावी शंखनाद भी कर दिया. इसके अलावा आकाश छोटे स्तर पर जनसभाएं कर लोगों को BSP की आइडियोलॉजी से रुबरू करवा रहे हैं. इस दौरान आकाश जनसभाओं में बिहार में दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे, समस्याओं को भी जोर शोर से उठा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें