Advertisement

बिहार चुनाव: जीविका दीदी को 30 हजार, किसानों को MSP के साथ बोनस, प्रचार थमने से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

6 नवंबर को बिहार में पहले फेज का चुनाव होगा. शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले तमाम नेताओं ने वादों का पिटारा खोलकर रख दिया.

04 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:08 AM )
बिहार चुनाव: जीविका दीदी को 30 हजार, किसानों को MSP के साथ बोनस, प्रचार थमने से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बिहार में पहले चरण का चुनावी शोर थमने से पहले RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई वादे किए जिनमें मां बहन योजना के तहत 30 हजार रुपए देने का वादा शामिल है. 

6 नवंबर को बिहार में पहले फेज का चुनाव होगा. शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले तमाम नेताओं ने वादों का पिटारा खोलकर रख दिया. तेजस्वी यादव ने किसानों से लेकर युवा और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा, बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और 20 साल से सत्ता में काबिज NDA को उखाड़ फेंकने जा रही है. 

तेजस्वी की बड़ी घोषणाएं

  • मां-बहन मान योजना के तहत 14 जनवरी से महिलाओं को मिलेंगे 30 हजार रुपए
  • धान पर MSP के अलावा 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा
  • गेहूं पर MSP के अलावा 400 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा
  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी
  • किसानों के बिजली बिल पूरी तरह माफ किए जाएंगे
  • जीविका दीदियों को 2000 की सहायता राशि दी जाएगी
  • जीविका दीदियों के लोन भी माफ किए जाएंगेट
  • पुरानी पेंशन योजना (OPS) को फिर से लागू किया जाएगा

पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों का ट्रांसफर घर से 70 किलोमीटर के दायरे में होगा. बिहार में बड़ी घोषणाएं करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हमारी सरकार बनते ही वादों को अमल में लाया जाएगा. तेजस्वी यादव ने दोहराया किया कि, जनता बदलाव के मूड में है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने ऐलान किया कि, जीविका दीदियों को हर महीने 2 हजार रुपए मानदेय भी दिया जाएगा. साथ ही साथ किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया.

राघोपुर में बचेगी तेजस्वी की साख? 

तेजस्वी यादव बिहार की राघोपुर सीट से चुनावी मैदान में है. इस बार उनके लिए यह डगर आसान नहीं है. तीसरी बार तेजस्वी यहां से मैदान फतेह करने उतरे हैं, लेकिन इस बार की लड़ाई उनके लिए आसान नहीं मानी जा रही. तेजस्वी की जीत के लिए पूरा लालू परिवार प्रचार में उतर गया है. इस सीट पर NDA ने तेजस्वी के खिलाफ पुराने नेता सतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, तेजस्वी को अपने ही भाई तेज प्रताप से भी टक्कर मिल रही है. तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी के गढ़ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने बिना RJD का नाम लिए कहा, हरे झंडे वाली पार्टी फर्जी है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें