‘चोर विधायक नहीं चाहिए…’ लालू-राबड़ी आवास में घुसे लोग, जमकर हंगामा, RJD विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा
पटना में लालू आवास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. भारी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता घर में घुस आए थे. चुनावों से ऐन पहले विरोध में उठी इस आवाज ने RJD की टेंशन बढ़ा दी है.
Follow Us:
बिहार में चुनावों से पहले RJD में सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है. पटना में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध शुरू हो गया है. मखदुमपुर से RJD विधायक सतीश कुमार के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू-राबड़ी आवास में घुसकर हंगामा किया.
पटना में मखदुमपुर के स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सतीश कुमार का जोरदार विरोध किया. उन्होंने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सतीश कुमार को दोबारा टिकट न देने की मांग की. इसके साथ ही लालू आवाज में घुसकर सतीश कुमार के खिलाफ ‘चोर विधायक नहीं चाहिए, सतीश कुमार को हराना है’ जैसे नारे लगाए. इस दौरान लालू आवास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. भारी संख्या में लोग और कार्यकर्ता घर में घुस आए थे.
पटना में अचानक लालू-राबड़ी आवास में भारी संख्या में लोग घुस आए और जमकर हंगामा करने लगे. ये विरोध RJD विधायक सतीश कुमार के खिलाफ है. सतीश कुमार को टिकट न देने की मांग करते हुए लोगों ने 'विधायक चोर है' के नारे लगाए. #BiharElections2025 #Patna #RJD pic.twitter.com/pqLoOR2TWp
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 4, 2025
मखदुमपुर में RJD विधायक सतीश कुमार का विरोध क्यों?
गुस्साए लोगों का आरोप है कि विधायक सतीश कुमार ने इलाके में न तो कोई विकास कार्य करवाया. न ही जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दिया. लोगों ने उन्हें चोर विधायक करार दिया. विरोध कर रहे लोगों ने लालू यादव से साफ कहा कि, अगर RJD ने सतीश कुमार को टिकट दिया तो जनता इसका विरोध करेगी.
सतीश कुमार ने बढ़ाई RJD की टेंशन
चुनाव सिर पर हैं और कार्यकर्ताओं के भीतर उठती विरोध की ये आवाज RJD के लिए नया सिर दर्द हैं. टिकट बंटवारे से पहले ही ये अंदरूनी विरोध के चलते अब RJD को फिर से विचार करना पड़ेगा. मखदुमपुर सीट पर सतीश कुमार के विरोध के बाद उन पर पार्टी को जल्द फैसला लेना पड़ेगा.
मखदुमपुर विधानसभा बिहार के जहानाबाद जिले में है. ये पहली बार नहीं है जब मखदुमपुर में विधायक सतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भी उनके विरोध में जनता सड़कों पर उतर आई थी. जुलाई 2025 में एक सभा के दौरान जनता ने सतीश कुमार का जबरदस्त विरोध किया था. कुछ लोगों ने उनके रवैये को मनमानी भरा बताया. साथ-साथ उन पर जातीय राजनीति को बढ़ावा देने और समाज को बांटने जैसे आरोप भी लगे.
यह भी पढ़ें
बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. इससे पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. तैयारी अंतिम चरण में है और चुनाव आयोग ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की है. जिसमें चुनावों के फेज को लेकर चर्चा हुई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें