महागठबंधन में बन गई बात... तेजस्वी यादव CM फेस, मुकेश सहनी होंगे उपमुख्यमंत्री का चेहरा, अशोक गहलोत का ऐलान
तेजस्वी ने कहा कि, मेरे साथ बिहार के सभी लोग CM यानी चेंज मेकर बनेंगे. करीब 50 मिनट चली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन की कई पार्टियों के नेता मौजूद थे.
Follow Us:
बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है. गठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RJD नेता तेजस्वी यादव को CM उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई है. कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया है.
बिहार में सीटों को लेकर फंसे पेंच के बीच महागठबंधन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अशोक गहलोत ने CM उम्मीदवार के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया. CM फेस के साथ-साथ डिप्टी CM पर भी गहलोत ने बड़ा ऐलान किया.
कौन होगा महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार?
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने डिप्टी CM के तौर पर मुकेश सहनी के नाम पर सहमति जताई है. अशोक गहलोत ने उनके नाम का ऐलान करते हुए कहा, अगर हमारी सरकार बनी तो उपमुख्यमंत्री मुकेश सहनी होंगे. हालांकि उन्होंने मुकेश सहनी के साथ एक और डिप्टी CM बनाने की बात कही. गहलोत ने कहा, उप मुख्यमंत्री और भी लोग बनाए जाएंगे, जो पिछड़े समुदाय से होंगे.
अशोक गहलोत ने NDA पर साधा निशाना होंगे?
अशोक गहलोत ने CM फेस तेजस्वी को बताते हुए कहा कि, हमारे नेता तो तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने NDA पर तंज कसते हुए पूछा, वह बताए कि उनका CM फेस कौन होगा? सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, कहने से काम नहीं चलेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
वहीं, CM उम्मीदवार चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं सभी का दिल से धन्यवाद देता हूं कि मुझ पर फिर से भरोसा जताया है. हम इस भरोसे पर खरा उतरेंगे और 20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकेंगे. तेजस्वी ने कहा कि, मेरे साथ बिहार के सभी लोग CM यानी चेंज मेकर बनेंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | "Tejashwi khud Bihar sarkaar nahi chalaega balki poora Bihar milkar Bihar sarkaar chalane ka kaam karega. Tejashwi CM banega toh saath mein sabhi Bihar ke log CM banenge..." says RJD leader and Mahagathbandhan's CM face, Tejashwi Yadav pic.twitter.com/QTS3Mr4ENh
— ANI (@ANI) October 23, 2025यह भी पढ़ें
करीब 50 मिनट चली महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन की कई पार्टियों के नेता मौजूद थे. RJD, कांग्रेस, VIP समेत 7 दलों के 14 नेता शामिल थे. सभी ने महागठबंधन में एकजुटता, बिहार के मुद्दों और विकास को लेकर बात की. इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा, देश के हालात गंभीर हैं. लोग चिंतित हैं बिहार के चुनाव पर देशभर की नजर है।बेरोजगारी हो या अन्य कई मुद्दे हों, छात्र, युवा, किसान, चिंता रोजगार की है. लोग बदलाव चाहते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें