‘चुनाव आयोग मर गया क्या…’ दुलारचंद यादव मर्डर केस के बाद गर्माई सियासत, EC के खिलाफ तेजस्वी के बिगड़े बोल
बिहार में सियासत अब खूनी होती जा रही है. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद खौफ का माहौल है. विपक्ष बिहार सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग पर भी हमलावर है.
Follow Us:
बिहार में चुनावी नारों की गूंज के बीच कद्दावर नेता दुलारचंद यादव की हत्या ने अपराध की कलई खोल कर रख दी. इस चुनावी हिंसा के बाद खौफ का माहौल है. इस हत्याकांड के बाद विपक्ष बिहार सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग पर भी हमलावर है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी कर दी.
दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया है क्या?’
तेजस्वी ने कहा, राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, SI की हत्या की जा रही है. विपक्ष के नेताओं की हत्या हो रही है. नाम दर्ज FIR दर्ज होने के बाद आरोपी रैलियों में पुलिस थानों के सामने खुलेआम घूमते हैं. 40 लोगों के काफिले में गोली-बंदूक और बारूद लेकर घूमते हैं. इन हत्याओं के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया है क्या?
तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल
दुलारचंद यादव लालू यादव के करीबी नेताओं में शामिल थे. उनकी हत्या का आरोप मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है. इस घटना के बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. यह बिल्कुल साफ हो चुका है.
तेजस्वी ने कहा, चुनाव आयोग गायब है. 10-10 हजार रुपए रिश्वत बांटी जा रही है, लेकिन कोई एक्शन नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है, जबकि सत्ता में बैठे लोगों को कोई सजा नहीं मिलती? चाहे हत्या हो या कोई और अपराध, कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि, जनता सब देख रही है और इस बार चुनाव में NDA को सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी.
तेजस्वी ने PM मोदी से क्या मांग की?
बिहार में खूनी होती सियासत पर तेजस्वी यादव ने पहले भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने दुलारचंद यादव मर्डर के बाद और भी घटनाओं की ओर PM मोदी का ध्यान दिलाया. उन्होंने X पर PM मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट किया. जिसमें तेजस्वी ने कहा, ‘आपको पता है न कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें. आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे हैं.’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2025
आपको पता है ना कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें। आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे है।
बिहार में चुनावी जमीन पर खूनी राजनीति के छींटे पड़ गए हैं. 30 अक्टूबर को चुनावी रैली में बड़े नेता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. घटना के वक्त दुलारचंद यादव मोकामा टाल क्षेत्र में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में रैली कर रहे थे.
दुलारचंद यादव की हत्या कैसे हुई?
आरोप है कि अनंत सिंह के लोगों ने उनके काफिले पर हमला किया था. हमलावरों ने पहले उनके पैर में गोली मारी फिर उनके सीने पर गाड़ी चढ़ा दी. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने JDU प्रत्याशी र बाहुबली अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया, लेकिन बीच रैली बाहुबली नेता दुलारचंद की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया और बिहार में जुर्म की तस्वीर को और स्याह कर दिया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें