‘मोहिउद्दीन नगर हो जाएगा मोहन नगर' समस्तीपुर में योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, लगे ‘जय श्री राम’ के नारे
समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर सीट पर NDA ने BJP के राजेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके समर्थन में CM योगी ने हुंकार भरी.
Follow Us:
बिहार का मैदान फतेह करने के लिए NDA ने पूरी ताकत झोंक दी. टीम मोदी ने प्रचार के आखिरी दिन ताबड़तोड़ रैलियां की. इसी कड़ी में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में रोड शो किया. इसके बाद फिर समस्तीपुर में रैली की. यहां योगी ने महागठबंधन पर तगड़ा प्रहार किया.
योगी आदित्यनाथ ने समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, हम तो सोच रहे हैं कि मोहिनउद्दीन का नाम बदलकर मोहन नगर रख देंगे. इतिहास की कोई ऐसी चीजें नहीं रखनी जो गलत है. इससे पहले भी हमने इस तरह के कई नाम बदले हैं.
20 मिनट के भाषण में 20 बार जय श्रीराम के नारे
समस्तीपुर की मोहिउद्दीन नगर सीट पर NDA ने BJP के राजेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके समर्थन में CM योगी ने हुंकार भरी और RJD के साथ-साथ कांग्रेस पर तगड़ा वार किया. योगी के 20 मिनट के भाषण में 20 बार जय श्री राम और जय हनुमान गूंजा.
अब मोहिउद्दीननगर का नाम मोहन नगर करने की दिशा में आगे बढ़ जाइए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 4, 2025
ऐसा कार्य कर दीजिए कि गुलामी के अंश समाप्त हो जाएं... pic.twitter.com/sNAcIGEG18
बिहार में भी हिट बाबा का बुलडोजर!
दरभंगा में रैली के दौरान जहां योगी पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए. वहीं, समस्तीपुर में बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगे. यानी योगी की बुलडोजर बाबा वाली छवि बिहार में भी खूब हिट रही. अपने भाषण में भी CM योगी ने संकेत दिए कि, NDA सरकार बनने के बाद UP वाला बुलडोजर बिहार में भी चलेगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, UP का बुलडोजर अब बिहार में भी काम करेगा. माफिया को रौंद देंगे. इनके घर पर बुलडोजर चलाकर गरीबों के लिए पक्के मकान बना देंगे. बिहार में NDA की सरकार बनवाइए फिर देखिए इनका क्या हाल करते हैं.
‘बिहार के लिए ग्रहण हैं कांग्रेस-RJD'
CM योगी ने RJD-कांग्रेस पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा, कि ये दोनों बिहार के विकास के लिए ग्रहण हैं. ये लोग(Congresss-RJD) अपराधियों के साथ खड़े रहते हैं. RJD-कांग्रेस और NDA में ये ही अंतर है. उन्होंने कहा, हम विकास और सुशासन की बात करते हैं. ये लोग अपहरण को उद्योग बनाते हैं. माफिया को शागिर्द बनाते हैं, इसलिए हम इनकी छाती में बुलडोजर चलाते हैं.
‘राम मंदिर के विरोधी हैं कांग्रेस-RJD’
बिहार में योगी के रोड शो में राम मंदिर के साथ मिथिलाधाम के नारे भी लगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर के वादे को दोहराया. CM योगी ने कहा, कांग्रेस-RJD और विपक्ष के नेता कभी देश में राम मंदिर नहीं बनवा सकते थे क्योंकि ये तो इसके विरोधी हैं. आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर खड़ा हो गया है. रामलला अगर अयोध्या में रहेंगे तो सीतामढ़ी में भी मां जानकी भी विराजमान होंगी.
मोहिउद्दीन नगर में RJD-BJP की टक्कर
यह भी पढ़ें
मोहिउद्दीन नगर में राजेश कुमार सिंह मौजूदा विधायक हैं. BJP ने एक बार फिर उन्हीं के नाम पर भरोसा जताया है. वहीं, RJD के अजय यादव से उनका मुकाबला है. जबकि BJP से अलग हुए राज कपूर सिंह जन सुराज से प्रत्याशी हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें