Advertisement

बिहार चुनाव: ‘पप्पू, टप्पू, अप्पू' के बाद ‘महाठगबंधन’… RJD-कांग्रेस पर गरजे शाह, कहा- न नेता, न नीति

बिहार में प्रचार के लिए टीम मोदी उतरी हुई है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने मोर्चा संभाला है.

03 Nov, 2025
( Updated: 03 Nov, 2025
10:02 PM )
बिहार चुनाव: ‘पप्पू, टप्पू, अप्पू' के बाद ‘महाठगबंधन’…  RJD-कांग्रेस पर गरजे शाह, कहा- न नेता, न नीति

बिहार में 6 नवंबर को चुनाव के पहले फेज से पहले NDA नेताओं का धुआंधार प्रचार जारी है. इसी कड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के चंदौली में रैली की है. यहां उन्होंने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला. शाह ने कहा, महागठबंधन को 'महाठगबंधन' करार दिया. 

बिहार में प्रचार के लिए टीम मोदी उतरी हुई है. प्रधानमंत्री के साथ-साथ UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने मोर्चा संभाला है. चंदौली में रैली के दौरान शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'महाठगबंधन' में न नेता है और न नीति है. ये मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है. 

’14 नवंबर को हो जाएगा सूपड़ा साफ’

शाह ने दावा किया कि, 14 नवंबर को राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा. गृह मंत्री ने बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा, NDA की पांचों पार्टियां, पांडव की तरह एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. 

राहुल गांधी पर छठ मइया के अपमान का आरोप

अमित शाह ने मंच से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते-करते राहुल गांधी ने छठ मइया का अपमान भी किया है.’ उन्होंने कहा, जब-जब आप लोगों ने PM मोदी का अपमान किया है, जनता ने इसका जवाब आपको हराकर दिया है. इस बार कांग्रेस ने छठ मइया का भी अपमान किया है. आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी की जनता को आने वाले दिनों में इसको याद रखना है. 

शाह ने दोहराए संकल्प पत्र के वादे 

चंदौली में अमित शाह ने NDA के संकल्प पत्र के वादे भी दोहराए. उन्होंने कहा, जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन हम सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन भी चालू कर देंगे. जो अयोध्या आएगा, वो सीतामढ़ी भी आएगा और बिहार के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा. 

इसके साथ ही शाह ने किसानों पर किए गए वादों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए किया जाएगा. पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए. जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दिए.’ 

RJD पर अमित शाह का बड़ा हमला 

अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ RJD को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश बाबू और मोदी जी ने सभी जीविका दीदियों के खातों में 10,000 रुपए डाले. ये RJD वाले चुनाव आयोग के पास जाकर कह रहे हैं कि यह 10 हजार रुपए वापस ले लो.’ मैं जीविका दीदियों से कहना चाहता हूं, चिंता मत करिए. उन्होंने जोर देकर कहा, उनके (RJD) दादा जी भी आ जाएंगे, तब भी यह 10 हजार रुपए कोई छीन नहीं पाएगा. 

योगी ने महागठबंधन के नेताओं को कहा था ‘बंदर’

शाह से पहले बिहार में योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर बड़ा निशाना साधा था. उन्होंने दरभंगा में रैली के दौरान कहा, आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा. गांधी जी के बंदरों ने हमें सिखाया था- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो, लेकिन आज, इंडी गठबंधन तीन और बंदरों आ गए हैं- 'पप्पू, टप्पू और अप्पू’. उन्होंने इसे एक्सप्लेन करते हुए कहा कि, ’पप्पू' न तो सच बोल सकता है और न ही कुछ अच्छा कह सकता है. ‘टप्पू' कुछ अच्छा नहीं देख सकता और 'अप्पू' सच नहीं सुन सकता.

यह भी पढ़ें

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. मुकाबला तगड़ा है दिग्गज मैदान में हैं लेकिन इस मैदान को कौन फतेह कर पाएगा. इसका जवाब तो नतीजों के साथ ही मिलेगा. इससे पहले लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें