‘राम रथ रोका, भक्तों पर गोलियां चलाईं…’ वैशाली में RJD-कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बारिश में की रैली
CM योगी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने वैशाली के 3 जिलों में सभाएं की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, वे जहां-जहां जाते हैं NDA की जीत होती है.
Follow Us:
बिहार के चुनावी समर में NDA जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बिहार में रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के वैशाली में हुंकार भरी.
CM योगी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने वैशाली के 3 जिलों में सभाएं की. लालगंज की रैली में योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा, आप कीचड़ में खड़े हैं, और मैं जानता हूं आपकी मेहनत कीचड़ में कमल खिलाने का काम करेगी.
कांग्रेस और RJD पर बरसे CM योगी
लालगंज की रैली में CM योगी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस और RJD को घेरा. उन्होंने कहा, कांग्रेस और RJD राम मंदिर का विरोध भी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि, कांग्रेस ने कोर्ट में राम मंदिर के वजूद को ही नकार दिया था. उन्होंने कहा, बिहार में RJD ने राम मंदिर के रथ को भी रोका था. RJD के बहाने उन्होंने इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी को भी घेर लिया और कहा, इनके पार्टनर यूपी में राम भक्तों पर गोली चलाते हैं.
CM योगी ने कहा, इन सबकी परवाह किए बगैर राम भक्त कहते थे रामलला आएंगे और मंदिर वहीं बनाएंगे. हमने मंदिर बनाया. अब सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनेगा.
CM योगी ने बिहार की जनता को संदेश दिया कि, NDA सरकार में बिहार में धार्मिक आधार मजबूत हुआ है. जिस जानकी मंदिर का जिक्र योगी आदित्यनाथ ने किया है. वह बिहार में NDA के मेनिफेस्टो में भी है. NDA ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि, मां जानकी के मंदिर को अगले 5 सालों में पूरा किया जाएगा. इलाके को 'सीतापुरम' के नाम से विकसित किया जाएगा.
जिन लोगों ने श्री राम मंदिर के रथ को रोका था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2025
बिहार की जनता ने उनको खारिज कर दिया... pic.twitter.com/pIBn6xEbMu
राहुल गांधी पर कसा तंज
जनसभा में CM योगी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, जिस चुनाव में प्रचार के लिए राहुल गांधी उतरते हैं, वो चुनाव NDA जीतती है. इस दौरान उन्होंने जनसभा में आए लोगों का भी आभार जताया और कहा, इतनी बारिश के बीच भी आपलोग यहां आए, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. मुझे लोगों ने कहा था कि वैशाली में कार्यक्रम नहीं हो पाएगा, क्योंकि वहां पानी भरा हुआ है. लोगों की ये ही मेहनत कीचड़ में कमल खिलाने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सीवान में रैली की थी. यहां योगी ने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा, RJD के शासन में बिहार में अराजकता थी. इन लोगों ने केवल परिवारवाद का विकास किया है. इस दौरान उन्होंने RJD और कांग्रेस को अपराधियों का शार्गिद बताया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें