बिहार के लिए NDA का संकल्प पत्र जारी, 1 करोड़ नौकरियां, फ्री एजुकेशन, 1 करोड़ लखपति दीदी बनाने समेत किए 25 बड़े वादे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें युवा, महिला, गरीब और किसानों के विकास को प्रमुखता दी गई है. NDA ने मां जानकी की जन्मस्थली को आध्यात्म नगरी बनाने का ऐलान किया है.
Follow Us:
बिहार के पहले चरण के चुनाव में एक हफ्ते से कम का समय बचा है. इससे पहले NDA ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. NDA के मेनिफेस्टो में युवाओं से लेकर महिलाओं और गरीबों के विकास का वादा किया गया है. बिहार में NDA एक करोड़ नौकरी देने के साथ ही एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाएगा.

महिलाओं को रोजगार के लिए 2 लाख मदद की घोषणा की गई है. इसके साथ-साथ गरीबों के लिए KG से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है. NDA ने अपने मेनिफेस्टो में मां जानकी मंदिर निर्माण का ऐलान भी किया.
#WATCH | #BiharElection2025 | Deputy CM Samrat Choudhary says, "Financial and social empowerment of Extremely Backward Classes is very important. Different categories of Extremely Backward Classes will be given financial help of Rs 10 Lakhs. The most important thing is that under… https://t.co/IJGEna8p6U pic.twitter.com/3eJSlCXVl9
— ANI (@ANI) October 31, 2025
सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मौजूद
पटना के मौर्या होटल में NDA के सभी दलों के नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, CM नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मेनिफेस्टों को जनता के सामने रखा. BJP ने इस मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र का नाम दिया. जिसमें 25 बड़े वादे किए गए हैं.

NDA के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए गए?
- अतिपिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आर्थिक और सामाजिक सम्मान, 10 लाख की आर्थिक सहायता
- किसान सम्मान और MSP की गारंटी के तहत हर साल किसानों को आर्थिक सहायता
- मत्स्य पालक सहायता योजना के तहत मत्स्य पालकों को 4,500 से 9,000 तक की सहायता
- बिहार दुग्ध मिशन के तहत चिलिंग सेंटर और प्रोसेसिंग सेंटर्स की स्थापना
- 7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी रेल ट्रैक, नमो रैपिड रेल और अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार
- शहरी विकास के तहत न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप
- मां जानकी की जन्मस्थली को सीतापुरम के रूप में विकसित करने का ऐलान
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ 4 शहरों में मेट्रो
- विकसित बिहार औद्योगिक मिशन तहत बिहार में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट
- हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और औद्योगिक पार्क विकसित करने का दावा
- 'न्यू-ऐज इकोनॉमी’ निर्माण का वादा, 50 लाख करोड़ के निवेश पर जोर
- 'पंचामृत' गारंटी के तहत गरीबों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वादा
- गरीब परिवारों की नर्सरी से लेकर कॉलेज तक मुफ्त शिक्षा पर वादा. इसके अलावा मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में लैब स्थापना करने की घोषणा
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें