Advertisement

बिहार चुनाव: 5 महिलाएं, 4 मुस्लिम…RJD के बाद कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने 16 अक्टूबर की देर रात कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की. पिछले चुनावों की बात करें तो साल 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे

17 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:08 PM )
बिहार चुनाव: 5 महिलाएं, 4 मुस्लिम…RJD के बाद कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बिहार चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 48 कैंडिडेट्स के नाम हैं. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का भी नाम है. राजेश राम कुटुंबा से चुनाव लड़ेंगे. 

कांग्रेस की पहली ही लिस्ट में महिला और जातीय समीकरण का खास ध्यान रखा गया है. लिस्ट में 5 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं, पार्टी के सीनियर लीडर शकील अहमद कदवा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. 

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम रिपीट किए हैं. इसका मतलब है कांग्रेस ने मौजूदा 11 विधायकों को टिकट दिया है. इसमें भागलपुर, कदवा, मनिहारी, मुज़फ्फरपुर, राजापाकड़, बक्सर, राजपुर, कुटुंबा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद की सीटें शामिल हैं. 

  • कौन हैं कांग्रेस की महिला कैंडिडेट 
  • राजापाकर सीट से प्रतिमा दास 
  • सोनबरसा से सरिता देवी
  • बेगूसराय से अमिता भूषण
  • हसुआ से नीतू कुमारी
  • कोढ़ा से पूनम पासवान 

कांग्रेस ने 16 अक्टूबर की देर रात कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की. पिछले  चुनावों की बात करें तो साल 2020 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि पार्टी जीत केवल 19 पर ही दर्ज हो सकी. गौरतलब है कि, बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले फेज की वोटिंग 6 नवंबर को 121 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि 11 नवंबर को 122 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग होगी. बिहार चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर को जारी होगा. 

महागठबंधन में अभी भी फंसा है सीटों पर पेंच 

यह भी पढ़ें

कांग्रेस से पहले RJD ने अपनी लिस्ट जारी की थी. जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम हैं. दोनों पार्टियां अपने-अपने पत्ते खोल रही हैं लेकिन RJD और कांग्रेस के बीच अभी भी कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ ही है. महागठबंधन में कांग्रेस, RJD, VIP, CPI(ML), CPM और CPI जैसी पार्टियां हैं. दावा है कि सभी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन दूसरी ओर बिना आपसी सहमति बने महागठबंधन के सभी दल अपनी अपनी लिस्ट भी जारी कर रहे है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें