Advertisement

बिहार चुनाव: 25 से 30 दो भाई नरेंद्र और नीतीश…NDA का नया नारा, साफ की कैंपेन की तस्वीर अपनाया 2020 का फॉर्मूला!

BJP नीतीश बाबू की अहमियत से भलि-भांति वाकिफ है. इसलिए बिहार चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार और मोदी की जोड़ी पर नारा देकर दोनों के साथ को जरूरी बताया है. इसी के साथ बिहार में नारों की फाइट भी शुरू हो गई.

07 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:09 PM )
बिहार चुनाव: 25 से 30 दो भाई नरेंद्र और नीतीश…NDA का नया नारा, साफ की कैंपेन की तस्वीर अपनाया 2020 का फॉर्मूला!

बिहार में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. इसी के साथ राजनीति के धुरंधर मैदान में उतर गए हैं. बिहार में महागठबंधन अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे पर एकमत नहीं हो सका है. दूसरी ओर NDA नीतीश कुमार और  PM मोदी के चेहरे को आगे रख रही है. BJP ने नया नारा देकर 2020 के फॉर्मूले को ही दोहराया है. क्या है बिहार साधने का 2020 फॉर्मूला और मोदी-नीतीश की जोड़ी क्यों है जरूरी. जानते हैं. 

यत्र, तत्र, सर्वत्र…ये शब्द बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सटीक बैठते हैं. भले ही राजनीतिक विरोधी उनकी छवि बार-बार पलटने वाली पेश करें, लेकिन इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि बिहार में सरकार बनाने की कुंजी उन्हीं के पास है. BJP नीतीश बाबू की अहमियत से भलि-भांति वाकिफ है. इसलिए बिहार चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार और मोदी की जोड़ी पर नारा देकर दोनों के साथ को जरूरी बताया है. BJP ने ’25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’ का नारा दिया है. 

BJP के नए नारे से क्यों होने लगा बिहार चुनाव 2020 का जिक्र? 

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में JDU को 43 सीट मिलने के बावजूद BJP ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही बनाया था. जबकि इस बार विपक्ष का आरोप है कि BJP चुनावों के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इधर NDA के तमाम नेता INDIA के इस दावे को झुठलाते रहे. अब जैसे ही चुनाव का ऐलान हुआ BJP ने नारा देकर इसे और साफ कर दिया. इसका मतलब अगर चुनावों में NDA को बहुमत मिलता है तो CM नीतीश कुमार ही होंगे. 

NDA ने ‘सुशासन’ और ‘विकास’ को बनाया एजेंडा

बिहार BJP के सोशल मीडिया पेज पर पोस्टर में नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि को भी भुनाया गया है. नीतीश का सुशासन, मोदी का विकास वाले एजेंडे पर NDA बिहार में जीत का दावा कर रहा है. इसी के साथ BJP के सोशल मीडिया पेज पर हर पोस्टर में मोदी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर है. यानी BJP नीतीश के कोर वोटर्स को बंटने का रिस्क नहीं लेना चाहती. पार्टी जनता के बीच ये मैसेज पहुंचाना चाहती है कि BJP नीतीश को कितनी प्राथमिकता दे रही है. बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी का कहना है कि, बिहार की जनता NDA के लिए तैयार है. पिछले 20 साल से प्रदेश के विकास पर जो काम हो रहा है जनता उसी के आधार पर वोट करेगी. 

वहीं, JDU के कद्दावर नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने भी साफ किया कि, विपक्ष के दावों में कोई दम नहीं है. बिहार में NDA की सीट 200 के आस-पास रहेंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे. 

लालू यादव ने NDA पर कसा तंज 

इधर BJP-JDU मोदी-नीतीश भाई-भाई के नारे दे रही है तो उधर RJD ने NDA के नारे के जवाब में नया नारा गढ़ा है. RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह. गौरतलब है कि, 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का चुनाव होगा और 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे. RJD ने इसी से जोड़ते हुए NDA पर तंज कसा. 

बिहार में कब और कितने चरण में होंगे चुनाव? 

यह भी पढ़ें

6 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. यहां दो 2 चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. पहले फेज में पटना समेत बिहार की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में बॉर्डर से सटे 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार में करीब 7.42 करोड़ मतदाता हैं. इसमें नए वोटर 14 लाख हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें