Bihar Election Result: रुझानों में NDA की बढ़त, गिरिराज सिंह बोले- बिहार की जीत हमारी है और अब बंगाल की बारी है

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए की बढ़त पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो चुनाव के वक्त से एक बात को लगातार दोहरा रहा था कि चुनाव में एनडीए ही जीतेगी और सरकार बनाएगी. शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में होंगे.

Bihar Election Result: रुझानों में NDA की बढ़त, गिरिराज सिंह बोले- बिहार की जीत हमारी है और अब बंगाल की बारी है

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में एनडीए की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि बिहार की जीत हमारी है और अब बंगाल की बारी है. पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 

रुझानों में NDA की बढ़त से गदगद केंद्रीय मंत्री

बिहार में एनडीए को मिले रुझान से गिरिराज सिंह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम बिहार में जीत रहे हैं और अब बंगाल को जीतने के लिए आगे बढ़ेंगे.

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं तो चुनाव के वक्त से एक बात को लगातार दोहरा रहा था कि चुनाव में एनडीए ही जीतेगी और सरकार बनाएगी. शुरुआती रुझानों में बढ़त मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में होंगे.

‘बिहार हमारा, अब बंगाल की बारी’

उन्होंने कहा कि बिहार में जीत हमारी नहीं, एनडीए की एकजुटता की जीत होगी. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जाता है. बिहार के विकास को जाता है. एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास किया है और यह जीत बिहार की जनता की जीत है.

गिरिराज सिंह ने महागठबंधन पर साधा निशाना

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव, उनकी पार्टी और विपक्ष के नेता दिन में सपने देख रहे थे कि गांधी मैदान बुक कर दिया गया, लेकिन उन्हें भी पता चल गया है कि इस बार एनडीए की सरकार फिर बनने जा रही है. चुनाव परिणाम से पहले राजद नेताओं के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम है ईवीएम पर निशाना साधना. अब लग रहा है हार के बाद वह फिर से ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे या वोट चोरी के आरोप लगाएंगे, उनका काम शुरू से यही करना है.

यह भी पढ़ें

शुक्रवार सुबह 10.30 बजे तक भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, 232 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. 77 सीटों पर जदयू, 73 सीटों पर भाजपा और लोजपा (रामविलास) 18 सीटों पर आगे चल रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें