Advertisement

बिहार चुनाव से पहले बड़ा अपडेट, हर मतदाता को मिलेगा नया वोटर आईडी कार्ड

अगर आप बिहार में वोटर हैं और आपका नाम फाइनल वोटर लिस्ट में दर्ज है, तो अब आपको नया वोटर ID कार्ड मिलने वाला है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज देकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं. एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद BLO आपकी जानकारी की जांच करेगा और कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

Soruce: Bihar Voter

Final Voter List: बिहार में चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग का कहना है कि अब हर उस व्यक्ति को नया वोटर ID कार्ड मिलेगा जिसका नाम अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) में दर्ज होगा. अभी इस प्रक्रिया पर काम चल रहा है, लेकिन जैसे ही फाइनल लिस्ट आएगी और वोटर्स द्वारा दी गई फोटो की जांच हो जाएगी, उसके बाद ये कार्ड बांटने का काम शुरू होगा.अब सवाल उठता है कि अगर किसी को नया वोटर ID कार्ड बनवाना है, तो उसके लिए क्या करना होगा? कैसे अप्लाई करें? और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? आइए, एक-एक करके जानते हैं.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका)

वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आप या तो NVSP की वेबसाइट पर जाएं या फिर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceoelection.bihar.gov.in पर जाएं.

रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें
यहां आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID के ज़रिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर पहले से अकाउंट है, तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं.

New Registration for General Electors
अब आपको "New Registration for General Electors" ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद Form-6 खुलेगा, जिसमें जानकारी भरनी होगी.

अपनी जानकारी भरें
फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, लिंग (Gender), पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और माता-पिता या पति/पत्नी का नाम जैसी जानकारी भरनी होगी. ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही-सही भरें.

जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
अब आपको अपनी पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे (नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है). फॉर्म के साथ सही दस्तावेज लगाना बहुत जरूरी है.

फॉर्म सबमिट करें
सारी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट्स लगाने के बाद फॉर्म को सबमिट करें. सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप बाद में आवेदन की स्थिति (Status) देख सकते हैं.

BLO द्वारा जांच और कार्ड की डिलीवरी
आपके फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की जांच बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा की जाएगी. अगर सब कुछ सही पाया गया तो आपका नया वोटर ID कार्ड बनाकर आपके घर भेज दिया जाएगा.

कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे?
नया वोटर ID बनवाने के लिए आपको अपनी पहचान, पते और जन्मतिथि को साबित करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. नीचे सबसे काम आने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है:

पहचान और जन्मतिथि के लिए:

जन्म प्रमाण पत्र – नगर निगम, ग्राम पंचायत या सरकारी संस्था द्वारा जारी
पासपोर्ट – भारत सरकार द्वारा जारी वैध पासपोर्ट की कॉपी
शैक्षणिक प्रमाणपत्र – 10वीं या उससे ऊपर की कक्षा का सर्टिफिकेट
सरकारी पहचान पत्र या पेंशन आदेश – केंद्र या राज्य सरकार से जारी पहचान पत्र या पेंशन का डॉक्यूमेंट

 निवास और सामाजिक पहचान के लिए:
स्थायी निवास प्रमाण पत्र – जिला मजिस्ट्रेट या समकक्ष अधिकारी द्वारा जारी
वन अधिकार प्रमाण पत्र – (जहां लागू हो)
जाति प्रमाण पत्र – SC, ST, या OBC श्रेणी वालों के लिए जरूरी
NRC दस्तावेज – (जहां जरूरी हो)

पारिवारिक और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज:

परिवार रजिस्टर – पंचायत या नगर निकाय से जारी
भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र – सरकारी विभाग से जारी कोई अलॉटमेंट लेटर
1987 से पहले का कोई सरकारी ID कार्ड – पुराना सरकारी पहचान पत्र अगर उपलब्ध हो

अगर आप बिहार में वोटर हैं और आपका नाम फाइनल वोटर लिस्ट में दर्ज है, तो अब आपको नया वोटर ID कार्ड मिलने वाला है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज देकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं. एक बार आवेदन सबमिट करने के बाद BLO आपकी जानकारी की जांच करेगा और कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →