बिहार चुनाव से पहले PM मोदी NDA कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, जानें कब होगा उनका संवाद कार्यक्रम

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक महीने से कम समय बचा है. प्रधानमंत्री मोदी 15 अक्टूबर को एनडीए कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान के तहत सुझाव लेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उत्साही कार्यकर्ताओं से मिलने से नई प्रेरणा मिलती है और कुछ चुनिंदा सुझावों पर सीधे चर्चा भी की जाएगी.

बिहार चुनाव से पहले PM मोदी NDA कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, जानें कब होगा उनका संवाद कार्यक्रम
Narendra Modi (File Photo)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों गठबंधन अपनी-अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार बिहार का दौरा कर चुके पीएम मोदी अब सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.

PM मोदी ने मांगा सुझाव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 अक्टूबर को बिहार में एनडीए के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि बिहार में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा चुके हैं. ऐसे उत्साही कार्यकर्ताओं से मिलने और उनके अनुभव सुनने से हमेशा नई प्रेरणा मिलती है. 15 अक्टूबर को मुझे भी यही अवसर मिलेगा कि मैं सीधे उनसे बातचीत कर सकूँ. प्रधानमंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि वे ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान से जुड़ें और अपने विचार तुरंत साझा करें. चुने गए कुछ कार्यकर्ताओं के सुझावों पर उनसे सीधे चर्चा भी की जाएगी.

विशेष रणनीति पर काम कर रही बीजेपी 

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है. एनडीए और महागठबंधन के अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में उभर रही है.. 2020 में महज कुछ वोटों के अंतर से तेजस्वी यादव सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाए थे. इस बार महागठबंधन अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. इसे देखते हुए बीजेपी भी अपनी रणनीति को और मजबूत कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़े चेहरे पूरे बिहार को केंद्र में रखकर चुनावी तैयारी में जुटे हैं.

युवा वोट पर पार्टी का फोकस 

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी युवा संवाद के दौरान बिहार के युवाओं पर खास ध्यान दिया था. पिछले कुछ महीनों में वे लगभग हर महीने राज्य का दौरा कर चुके हैं. कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत सीधे बिहार से की गई. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बेतिया, समस्तीपुर और सीमांचल क्षेत्रों में चयनित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे बातचीत की.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि बिहार में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं. एनडीए खासकर युवा वोट और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर फोकस कर रही है. 15 अक्टूबर को पीएम मोदी से सीधे संवाद इस चुनावी तैयारी को और गति देगा, जिससे बिहार में सत्ता की लड़ाई और रोमांचक होने वाली है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें