महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने AIMIM प्रमुख ओवैसी के लिए दिया बड़ा संकेत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी भी मजबूती से महाराष्ट्र का चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव के संबंध में उन्होंने महाविकस अघाड़ी के नेताओं से बातचीत की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
Follow Us:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान किए जाने के बाद राज्य में तमाम सियासी दल चुनावी क्षेत्र में अपने नेताओं को सक्रिय कर दिए हैं। इस चुनाव में मुख्य रूप से महाविकास अघाड़ी और सत्ताधारी महायुती के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी भी मजबूती से महाराष्ट्र का चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव के संबंध में उन्होंने महाविकस अघाड़ी के नेताओं से बातचीत की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। हालाँकि इन सबके बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत की काफ़ी अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें