Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने AIMIM प्रमुख ओवैसी के लिए दिया बड़ा संकेत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी भी मजबूती से महाराष्ट्र का चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव के संबंध में उन्होंने महाविकस अघाड़ी के नेताओं से बातचीत की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

19 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
10:30 PM )
महाराष्ट्र चुनाव से पहले संजय राउत ने AIMIM प्रमुख ओवैसी के लिए दिया बड़ा संकेत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान किए जाने के बाद राज्य में तमाम सियासी दल चुनावी क्षेत्र में अपने नेताओं को सक्रिय कर दिए हैं। इस चुनाव में मुख्य रूप से महाविकास अघाड़ी और सत्ताधारी महायुती के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी भी मजबूती से महाराष्ट्र का चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा है कि चुनाव के संबंध में उन्होंने महाविकस अघाड़ी  के नेताओं से बातचीत की थी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। हालाँकि इन सबके बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत की काफ़ी अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसने महाराष्ट्र की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।



महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के जरिए राज्य में अपने सियासी गोटी को सेट करने में लगे असदुद्दीन ओवैसी ने इस बात का एलान दिया है कि उनकी पार्टी मजबूती से महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि जनता बीजेपी और शिंदे को फिर से सत्ता में आसीन नहीं होने देगी। ओवैसी ने कहा कि हमने महाविकास अघाड़ी को लेटर लेटर लिखा है और हमने कहा है कि हमसे बात करें और इस चुनाव में बीजेपी और शिंदे हमें मिलकर रोकना चाहिए लेकिन महाविकास अघाड़ी की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि अगर शिंदे को रोकना है तो महाविकास अघाड़ी को यह तय करना होगा कि वह गठबंधन में हमारी पार्टी के शामिल करती है या नहीं। 


कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

असदुद्दीन ओवैसी लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल कर लें लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल ओवैसी के इस प्रस्ताव पर खास दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं। इस पर AIMIM प्रमुख ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि "महाराष्ट्र में हमारे प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद जनाम इम्तियाज जलील ने कांग्रेस के नाना पटोले और एनसीपी शरदचंद्र पवार गुट को लेटर लिखकर बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन एक महीना हो गया इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हम भी नहीं चाहते हैं कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और शिंदे की सरकार बने हमने तो अपनी कोशिश कर दी है अब महाविकस अघाड़ी को तय करना है बाकि हमारी वहां पर मजबूत राजनीतिक पहुंच है। तीन से चार दिन पहले इम्तियाज जलील ने मराठा आंदोलन के नेता जरंगे पाटिल से भी मुलाकात की थी और हम कोशिश इस बात की पूरे तरीके से कर रहे हैं कि हमारी पार्टी पर जो सवाल उठाते थे। अब उनको जवाब देना होगा हमको तो अपनी पार्टी के लिए लड़ना पड़ेगा। ओवैसी ने अपनी बातों को रखते हुए आगे कहा कि हमारी पार्टी ने महाराष्ट्र में पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और भी उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द होगा। हम महाराष्ट्र का चुनाव लड़ेंगे हमारे दो विधायक हैं और हमारी कोशिश होगी कि हम अपने विधायकों की संख्या बढ़ाए। साथ ही साथ हम उम्मीद करते हैं कि इस बार के चुनाव में राज्य की जनता फिर से शिंदे  को सत्ता से बाहर करें।


शिवसेना यूबीटी ने दिया जवाब 

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस ऑफर पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है।। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि बीजेपी को रोकने के लिए महा विकास अधिकारी में शामिल दल ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई लिखित प्रस्ताव आया होगा तो एक बार गठबंधन में शामिल दल चर्चा तो जरूर करेंगें।


गौरतलब है कि बीते मंगलवार को चुनाव आयोग में महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था। जिसके मुताबिक 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान कराए जाएंगे जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। इसके बाद यह तस्वीर साफ होगी कि तमाम राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही जो तोड़ की राजनीति में जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें