'जैसा नाम, वैसा काम...', शहाबुद्दीन के गढ़ में CM योगी की गर्जना, रघुनाथपुर से ओसामा की उम्मीदवारी पर RJD को खूब सुनाया
Bihar Election 2025: सिवान के रघुनाथपुर में जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को प्रत्याशी बनाए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी अपराधियों पर भरोसा करती है, जबकि भाजपा जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है.
Follow Us:
Bihar Chunav 2025: बिहार में दिवाली और छठ पूजा के बाद अब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य के अलग-अलग जिलों में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी की रैलियां देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और चुनाव प्रचार के दौरान फायरब्रांड नेता के तौर पर मशहूर योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया.
आरेजेडी की सच्चाई सब जानते हैं: सीएम योगी
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को सबसे पहले माफिया शहाबुद्दीन के गढ़ सिवान में जमकर दहाड़े. उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी द्वारा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को प्रत्याशी बनाए जाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ कि रघुनाथपुर से आरजेडी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया, जिसकी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए न सिर्फ पूरा क्षेत्र, बल्कि पूरा देश और दुनिया कुख्यात रही है.” उन्होंने आगे कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम, वैसा काम, बहनों और भाइयों… इसलिए तो मैं कहता हूं, यूपी के अंदर हमने एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस. और आप देख रहे होंगे कि आरजेडी और उनके लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं.” सीएम योगी का इस बयान का मतलब साफ है कि वो जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आरजेडी ज़ीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि माफ़िया पृष्ठभूमि वालों पर भरोसा जता रही है.
CM योगी ने बिहार से साधा सपा पर निशाना
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी ने कभी राम मंदिर के रथ को रोकने जैसा पाप किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. विपक्ष पर तीखा वार करते हुए योगी ने कहा, “जब भी इन्हें मौका मिला, एक ने बिहार और दूसरे ने यूपी के युवाओं की पहचान पर संकट खड़ा किया. लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में किसी को पहचान की कमी नहीं है.हर बिहारी अब गर्व के साथ सिर ऊंचा करके देश और दुनिया में जाता है और अपनी पहचान को सम्मान के साथ पेश करता है.”
जारी रहेगा अयोध्या और सीतामढ़ी का जुड़ाव
जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अब बिहार में सब बा.' उन्होंने बताया कि लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत से राम जानकी मार्ग का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है, जिससे अयोध्या धाम सीधे सीतामढ़ी से जुड़ जाएगा. योगी ने कहा कि आज बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. राज्य में अब एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं. गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंदों तक पहुंच रहा है. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में, अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. योगी ने मज़ाकिया अंदाज़ में जोड़ा, 'जो काम बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोज़र पूरा कर देता है.'
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का सिवान दौरा न केवल राजनीतिक रूप से अहम रहा, बल्कि उन्होंने अपने भाषण से एनडीए कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भी भर दिया. उनके निशाने पर जहां आरजेडी और सपा जैसी विपक्षी पार्टियां रहीं, वहीं उन्होंने विकास, सुरक्षा और धार्मिक आस्था को केंद्र में रखकर जनता से समर्थन की अपील की. अब देखना यह होगा कि योगी की यह ‘दहाड़’ बिहार चुनावी मैदान में भाजपा के लिए कितना असर दिखा पाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें