जेल से बाहर आते ही बाहुबली अनंत सिंह ने विपक्षियों पर फोड़ा 'बम', चुनाव लड़ने का किया ऐलान, दल का नाम भी बता दिया
छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने अपने विरोधियों पर बड़ा सियासी बम फोड़ा है. उन्होंने जेल से बाहर आते ही चुनावी मैदान में दम ठोकने का ऐलान कर दिया है और पार्टी का नाम भी बता दिया है.
Follow Us:
आगामी कुछ महीनों में होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव काफी मजेदार होने वाला है. विकास और रोजगार के अलावा लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठने वाला है. वजह भी काफी अहम है. इस वक्त की बिहार की राजनीति से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह अगला चुनाव जेडीयू के टिकट पर लड़ने वाले हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि सीएम नीतीश की पार्टी की तरफ से नहीं की गई है.
पटना के बेऊर जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह ने विपक्षियों के सामने बड़ा राजनीतिक बम फोड़ा है. उन्होंने ऐलान किया कि वे अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे. बुधवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनंत सिंह जेल से बाहर आए. बाहर आते ही उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि “नीतीश ने जनता के लिए हर काम किया है और आगे भी करेंगे. वह अभी 25 साल तक और काम करेंगे.”
पटना High Court से मिली अनंत सिंह को जमानत
बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत सिंह को मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय से राहत मिली है. मोकामा के चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग मामले में पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. अब पूर्व विधायक के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.
'छोटे सरकार' के रूप में चर्चित पूर्व विधायक से जुड़ा यह पूरा मामला इस साल 22 जनवरी का है, जिसमें मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और उनके लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया गया था.
निचली अदालत ने ख़ारिज कर दी थी जमानत याचिका
इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है.
गौरतलब है कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. बताया जाता है कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अनंत सिंह अगले एक-दो दिनों में जेल से रिहा हो सकते हैं. यह पूरा मामला इसी साल 22 जनवरी के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ा है.
क्या है सोनू-मोनू गैंग के साथ गैंगवॉर का मामला?
आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को उनके घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. चर्चा है कि यह पूरा मामला पैसे के विवाद से जुड़ा है. इस मामले की शिकायत जब अनंत सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने हस्तक्षेप किया. आरोप है कि जब वे सोनू-मोनू गैंग के गांव पहुंचे, तो उनके और उनके समर्थकों पर गैंग की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. जवाब में अनंत सिंह के लोगों ने भी गोलीबारी की. इस मामले में पंचमहला थाना में कांड संख्या दर्ज 5/2025 केस यानी सोनू-मोनू केस को लेकर अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.
इस मामले में हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि, अनंत सिंह लगातार इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं.
"तेजस्वी को कुछ आता-जाता नहीं, यूं ही बिहार घूम रहे हैं"
यह भी पढ़ें
वहीं एक निजी चैनल से बातचीत में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि "तेजस्वी को न तजुर्बा है, न समझ, बेवजह खुद को युवा नेता बताकर पूरे बिहार में घूमते फिर रहे हैं." अनंत सिंह ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव को 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें