Advertisement

बिहार चुनाव के नतीजों के बीच जन सुराज के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, तरारी सीट से लड़ा था चुनाव, पूरे गांव में शोक की लहर

बता दें कि बिहार की तरारी विधानसभा सीट पर चंद्रशेखर सिंह जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत की जीत हुई है. वहीं चंद्रशेखर को महज 2,271 वोट मिले हैं. खबरों के मुताबिक, तरारी विधानसभा सीट पर 29 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विशाल प्रशांत ने CPI (ML) के मदन सिंह को हराया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच जन सुराज पार्टी के लिए एक बुरी खबर है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से तरारी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे चंद्रशेखर सिंह की शुक्रवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, चंद्रशेखर का पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें पहली बार 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आया था, उसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे.  

जन सुराज के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत

बता दें कि बिहार की तरारी विधानसभा सीट पर चंद्रशेखर सिंह जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत की जीत हुई है. वहीं चंद्रशेखर को महज 2,271 वोट मिले हैं. खबरों के मुताबिक, तरारी विधानसभा सीट पर 29 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के विशाल प्रशांत ने CPI (ML) के मदन सिंह को हराया है. विशाल प्रशांत को 96,887 और मदन सिंह को 85,243 वोट मिले.

रिटायर्ड प्रधान शिक्षक थे चंद्रशेखर सिंह

खबरों के मुताबिक, चंद्रशेखर सिंह जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी थे, लेकिन उससे पूर्व सेवानिवृत्ति प्रधान शिक्षक थे. वह मूल रूप से कुरमुरी गांव के रहने वाले थे. उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन समाज में उनकी प्रतिष्ठा मजबूत थी. जन सुराज पार्टी बनने के बाद वह प्रशांत किशोर से काफी ज्यादा प्रभावित थे, उसके बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की और फिर पार्टी ने चुनाव लड़ने का भी मौका दिया. 

पूरे गांव में शोक की लहर 

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच चंद्रशेखर सिंह के निधन से पूरे गांव और विधानसभा में शोक की लहर है. स्थानीय लोग इसे एक बड़ी क्षति मान रहे हैं. फिलहाल उनका शव पटना से पैतृक गांव कुरमुरी लाया जा रहा है. 

बिहार चुनाव में नहीं खुला जन सुराज का खाता 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन इनमें से किसी भी सीट पर पार्टी खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई. पार्टी ने ज्यादातर सीटों पर वोट कटवा की भूमिका निभाई. वहीं पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कई नामी चेहरों को भी टिकट दिया था, लेकिन कोई भी चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →