जेडीयू-आरजेडी के बाद अब बीजेपी का एक्शन, विधायक पवन यादव समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित
बीजेपी की तरफ से जारी एक पत्र में बताया गया है कि 'विधायक पवन यादव के आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ है. बीजेपी विधायक का यह कदम गठबंधन की एकजुटता और संगठन की नीतियों के विपरीत है. ऐसे में पार्टी अनुशासन समिति के अनुशंसा और दिशा निर्देशों के आधार पर पवन को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जा रहा है.'
Follow Us:
नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू यादव की आरजेडी के बाद अब बीजेपी ने भी पार्टी के बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है. बिहार चुनाव के बीच पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अपना कर खड़े हुए उम्मीदवारों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अब तक जेडीयू ने 16 और आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. इस बीच भागलपुर की कहलगांव सीट से बीजेपी विधायक पवन यादव को बगावत भारी पड़ गई है. टिकट कटने के बाद निर्दलीय लड़ रहे पवन यादव को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा 4 अन्य नेताओं पर भी एक्शन हुआ है.
विधायक पवन यादव समेत 5 नेता पार्टी से किए गए बाहर
बीजेपी की तरफ से जारी एक पत्र में बताया गया है कि 'विधायक पवन यादव के आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ है. बीजेपी विधायक का यह कदम गठबंधन की एकजुटता और संगठन की नीतियों के विपरीत है. ऐसे में पार्टी अनुशासन समिति के अनुशंसा और दिशा निर्देशों के आधार पर पवन को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जा रहा है.'
पवन के अलावा इन नेताओं को भी दिखाया बाहर का रास्ता
बीजेपी विधायक पवन यादव के अलावा 4 अन्य पर भी गाज गिरी है. इनमें सनी यादव, श्रवण कुशवाहा, मारुति नंदन मारुति और पवन चौधरी शामिल हैं.
जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय उतरे
बता दें कि पवन यादव कहलगांव सीट से एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे हैं. इस बार कहलगांव सीट बंटवारे के तहत जेडीयू के खाते में गई है. वहीं 2020 में यह सीट बीजेपी के खाते में थी, जहां से पवन यादव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन इस बार उनकी बगावत भारी पड़ गई.
जेडीयू और आरजेडी ने भी बागियों को किया बाहर
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के बीच में जेडीयू ने 16 और आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाने पर निष्कासित किया है. इसमें पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और कई अन्य नेता शामिल हैं.
आरजेडी ने 27 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
खबरों के मुताबिक, सोमवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने विरोधी आचरण के आरोप में 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया है. यह सभी 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं. इनमें छोटे लाल यादव विधायक परसा, रितु जायसवाल परिहार, राम प्रकाश महतो पूर्व विधायक कटिहार, अनिल सहनी पूर्व विधायक मुजफ्फरपुर, सरोज यादव पूर्व विधायक बड़हरा, गणेश भारती पूर्व विधान पार्षद मुजफ्फरपुर, मोहम्मद कामरान विधायक गोविंदपुर, अक्षय लाल यादव पूर्व प्रत्याशी चिरैया, अनिल यादव पूर्व विधायक नरपतगंज, रामसखा महतो जिला प्रधान महासचिव चेरिया बरियारपुर, अवनीश कुमार राज्य परिषद सदस्य भागलपुर, भगत यादव शेरघाटी, मुकेश यादव संदेश, संजय राय जिला प्रधान महासचिव वैशाली, कुमार गौरव उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ दरभंगा, राजू कुशवाहा जिला महासचिव दरभंगा, महेश प्रसाद गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ जाले, वकील प्रसाद यादव जाले, पूनम देवी गुप्ता महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोतिहारी, सुबोध यादव पूर्व अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मोतिहारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव प्रदेश महासचिव सेनपुर सारण, नीरज राय वैशाली, अनिल चंद्र कुशवाहा प्रदेश महासचिव भागलपुर, अजीत यादव जिला प्रवक्ता सुल्तानगंज भागलपुर, मोती यादव गोपालपुर पूर्वी चंपारण, रामनरेश पासवान चिरैया प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी चंपारण और अशोक चौहान पताही प्रखंड अध्यक्ष शामिल हैं.
जेडीयू ने भी 16 नेताओं को किया बाहर
शनिवार को जेडीयू ने 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था और रविवार को भी 5 अन्य नेताओं पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया. ऐसे में अब तक कुल 16 बागी नेताओं को जेडीयू ने निष्कासित किया है. इनमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल विधायक गोपालपुर, हिमराज सिंह पूर्व मंत्री, संजीव श्याम सिंह पूर्व एमएलसी, महेश्वर प्रसाद यादव पूर्व विधायक, संजय प्रसाद पूर्व एमएलसी, श्याम बहादुर सिंह पूर्व विधायक, रणविजय सिंह पूर्व एमएलसी, सुदर्शन कुमार पूर्व विधायक, प्रभात किरण, अमर कुमार सिंह, डॉक्टर आसमा परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला शामिल हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement