Advertisement

पोस्टर के जरिए 'आप' ने फिर बोला गृहमंत्री अमित शाह पर हमला

दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, ऐसे में तमाम पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकि हैं। इस बीच सत्ता कोआपने हाथ में बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी हर हथकंडा अपना रही है।
पोस्टर के जरिए 'आप' ने फिर बोला गृहमंत्री अमित शाह पर हमला
दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, ऐसे में तमाम पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकि हैं। इस बीच सत्ता कोआपने हाथ में बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी हर हथकंडा अपना रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में लगातार पदयात्रा, रैलियां और जनसभा कर रहे है। इसके साथ ही पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाने और अपनी उपलब्धियों को गिनवाने के साथ दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ओ घेर रही है। 


दिल्ली में अपराध चरम पर 

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है। जिसमें आप की तरफ से तड़ीपार चिकारा, दिल्ली वाले बीजेपी का करेंगे बैकपैक जैसे कई पोस्टर और वीडियो लगातार जारी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हर बार दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते दिखाई देते हैं। दिल्ली में क्राइम के मामलों को लेकर वह सीधे गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए जिम्मेदार बताते हैं। आम आदमी पार्टी अपने पोस्टर रणनीति के जरिए लोगों के बीच दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाकर यह बताना चाहती है कि दिल्ली में अगर क्राइम है और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में शिक्षा, सफाई, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की जिम्मेदारी जनता ने दिल्ली सरकार को दी है। इस पर दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है और सफल हो रही है। लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है और अपराध को रोकने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस को भाजपा के प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है। अरविंद केजरीवाल का तो यहां तक कहना है कि उनके ऊपर बीजेपी के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं और पुलिस उन्हें देखकर भी अनदेखा कर रही है।


बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इसके अलावा, पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है।
Advertisement

Related articles

Advertisement