Advertisement

1 जून से बदल जाएंगे टेस्ट क्रिकेट और वनडे के ये नियम, दो गेंद का इस्तेमाल, बाउंड्री लाईन पर कैच, कन्कशन रिप्लेसमेंट और डीआरएस...

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट को और रोमांचकारी बनाने के लिए इसके कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जो 1 जून से लागू होगा. इन नियमों में दो गेंद का इस्तेमाल, बाउंड्री लाईन पर कैच, कन्कशन रिप्लेसमेंट और डीआरएस शामिल है.

31 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
06:39 PM )
1 जून से बदल जाएंगे टेस्ट क्रिकेट और वनडे के ये नियम, दो गेंद का इस्तेमाल, बाउंड्री लाईन पर कैच, कन्कशन रिप्लेसमेंट और डीआरएस...

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अगले महीने से नए नियम लागू होने जा रहे हैं. बाउंड्री लाइन पर कैच, डीआरएस और पुरानी गेंद को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. 1 जून से यह नियम लागू हो जाएंगे.

1 जून से बदल जाएगा वनडे और टेस्ट क्रिकेट 

इंटरनेशल क्रिकेट में एक जून से कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं. व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में कई नियम बदलने वाले हैं. इससे क्रिकेट का यह फॉर्मेट और भी ज्यादा रोमांचकारी हो जाएगा. वनडे क्रिकेट में पुरानी गेंद का इस्तेमाल होगा. कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम बदला जाएगा. इसके अलावा डीआरएस को लेकर भी कुछ नया सिस्टम देखने को मिलने वाला है. बाउंड्री लाइन पर लिए जाने वाले कैचों से संबंधित भी नियम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो वनडे क्रिकेट में अब पूरे 50 ओवर दो गेंदों का इस्तेमाल नहीं होगा. पिछले कई साल से दोनों छोर से नई गेंद इस्तेमाल होती थी. इस तरह 50 ओवर तक गेंदें सिर्फ 25 ओवर पुरानी होती थीं, जिनसे तेज गेंदबाजों रिवर्स स्विंग में मदद नहीं मिलती थी, लेकिन जुलाई 2025 से लागू हो रहे नए नियमों के हिसाब से 17-17 ओवर तक दो गेंदें इस्तेमाल होंगी, लेकिन 35वें ओवर से एक ही गेंद इस्तेमाल होगी, जिसका चयन फील्डिंग टीम और उसके कप्तान करेंगे. आईसीसी ने सदस्य देशों को इस तरह की जानकारी दी है. 

अगर मैच 25 ओवर या इससे कम का होता है तो एक ही गेंद का एक पारी में इस्तेमाल होगा. कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियमों में भी कुछ बदलाव किए जा रहे है. टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे. इनमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक सीम गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर होगा. अगर किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट मैच के दौरान लगती है तो उसे उसी तरह के खिलाड़ी के साथ रिप्लेस किया जाएगा. अभी तक इस नियम का गलत इस्तेमाल होता रहा है, जिसमें गेंदबाज के चोटिल होने पर बल्लेबाज तक मैदान पर आ जाता था. 

बाउंड्री लाइन और डीआरएस को लेकर जल्द स्पष्ट होगी स्थिति 

बाउंड्री लाइन और डीआरएस को लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट होगी कि इनमें क्या-क्या बदलाव होने हैं. टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद ये नियम लागू होंगे, जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नए नियम जुलाई से लागू होंगे, जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. कोलंबो में 2 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement