Advertisement

9 साल बाद खुला फिक्सिंग का राज! फिर से शर्मशार हुआ क्रिकेट! एबी डिविलियर्स का पूर्व साथी सहित 3 खिलाड़ी गिरफ्तार

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में 9 साल पुराने फिक्सिंग मामले का खुलासा हुआ है। अफ्रीका की एक आपराधिक जांच एजेंसी ने 3 पूर्व क्रिकेटरों को साल 2015-16 के घरेलू T20 मुकाबले में कथित तौर पर फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

30 Nov, 2024
( Updated: 30 Nov, 2024
10:23 PM )
9 साल बाद खुला फिक्सिंग का राज! फिर से शर्मशार हुआ क्रिकेट! एबी डिविलियर्स का पूर्व साथी सहित 3 खिलाड़ी गिरफ्तार
Google

दुनिया भर में हर एक खेल में कभी ना कभी कोई फिक्सिंग जरूर हुई है। फिक्सिंग के माया जाल में बड़े-बड़े खिलाड़ी भी फंसे हैं। मैच फिक्सिंग के कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जहां खिलाड़ियों को जेल तक हो चुकी है। मैच फिक्सिंग का खिलाड़ियों से गहरा नाता रहा है। क्रिकेट में भी ऐसे कई मामले आए हैं। जहां फिक्सिंग की वजह से कई दिग्गज खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो चुका है। इनमें भारत,पाकिस्तान,दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों के क्रिकेटर भी लिप्त पाए गए हैं। हालांकि बीते कुछ सालों से क्रिकेट में फिक्सिंग के कम ही मामले देखने को मिले। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में 9 साल पुराने फिक्सिंग मामले का खुलासा हुआ है। 

मैच फिक्सिंग आरोप में दक्षिण अफ्रीका के 3 पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार 

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में 9 साल पुराने फिक्सिंग मामले का खुलासा हुआ है।अफ्रीका की एक आपराधिक जांच एजेंसी ने 3 पूर्व क्रिकेटरों को साल 2015-16 के घरेलू T20 मुकाबले में कथित तौर पर फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों को इसी महीने अलग-अलग गिरफ्तार किया गया है। खबर यह भी है कि दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व क्रिकेटर ने इन तीनों से संपर्क किया था। इन्हें 3 घरेलू T20 मैचों के रिजल्ट को बिगाड़ने के लिए कहा गया था। बता दें कि यह पूरा मामला घरेलू T20 राम स्लैम चैलेंज का है। तीनों क्रिकेटरों का नाम एथी मभालती (43), थामी त्सोलेकिले (44) और लोनवाबो सोत्सोबे (40) है। 

एक सूचनाकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद शुरू हुई जांच 

बता दें कि एक सूचनाकर्ता ने साल 2016 में इस फिक्सिंग को लेकर आरोप लगाया था।  जिसके बाद वहां की अपराधिक जांच एजेंसी हॉक्स ने इसकी जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि इस मामले में पूर्व क्रिकेटर बोदी गुलाम ने कई खिलाड़ियों से संपर्क किया था। उनसे मैच के नतीजों को बिगाड़ने की बात कही गई थी। हॉक्स के प्रवक्ता ने बताया कि एमभालाती को पहले ही प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल कोर्ट में पेश कर चुके हैं। जिसकी सुनवाई अगले साल 20 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दी गई है। 

मैच फिक्सिंग में पकड़े गए क्रिकेटरों पर कौन-कौन से लगे आरोप 

ख़बरों के मुताबिक "सोलेकाइल और त्सोत्सोबे पर भ्रष्टाचार निवारण और रोकथाम अधिनियम, 2004 (PRECCA) की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के कुल 5 मामलों में आरोप लगे हैं। इन दोनों को बीते 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट द्वारा इस मामले को 26 फरवरी 2025 तक के लिए टाल दिया गया है। 

जानें कैसा है फिक्सिंग में पकड़े गए इन सभी  खिलाड़ियों का रिकॉर्ड 

मैच फिक्सिंग में पकड़े गए तीनों क्रिकेटरों में से एथी मभालती और थामी त्सोलेकिले सिर्फ  फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मुकाबला खेल पाए हैं। इसके अलावा तीसरे क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह बनाई है और कई मुकाबले खेले हैं। सोत्सोबे ने अफ्रीकी टीम के लिए कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें कुल 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं 61 वनडे 94 विकेट और 23 टी20 में 18 विकेट विकेट चटकाए हैं। इन्होंने अपना आखिरी T20 मुकाबला साल 2014 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था। कमाल की बात यह है कि सोत्सोबे ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 7 और 10 वनडे में 22 विकेट और 1 T20 मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला था। भारत के खिलाफ इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मुकाबले खेले हैं। इनमें एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसिस और कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। 

तीनों खिलाड़ियों को फिक्सिंग में डालने वाला क्रिकेटर 2018 में हो चुका है गिरफ्तार  

साल 2016 के फिक्सिंग मामले को लेकर पहली गिरफ्तारी साल 2018 में हुई थी। उस दौरान अफ्रीका की भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी ने पूर्व प्रोटियाज खिलाड़ी गुलाम बोदी से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। इसमें बोदी के स्थानीय मुकाबले में हेराफेरी और बाकी खिलाड़ियों को सट्टेबाजी के लिए जोड़ने का आरोप है। बोदी कुल 8 मामलों में दोषी पाए गए हैं। इन्हें साल 2018 में  गिरफ्तार किया गया था। बोदी के ऊपर आरोप सिद्ध हो जाने पर कोर्ट ने साल 2019 में 5 साल की सजा सुनाई थी।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें