तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का हुआ अनावरण, सामने आई पहली तस्वीर, सीरीज जीतने वाले कप्तान को मिलेगा खास सम्मान
भारत इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले से कुछ घंटे पहले तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण हुआ. जहां टेस्ट क्रिकेट के दो सर्वकालिक महान क्रिकेटर नजर आए. दोनों खिलाड़ियों का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट हुआ. ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला संयुक्त रूप से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB)और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से लिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत के साथ इंग्लैंड में खेली जा रही सभी टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम तेंदुलकर-एंडरसन रखा गया है. टेस्ट क्रिकेट के दो महारथियों के नाम पर इस बार की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. मुकाबले के कुछ घंटे पहले ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन की तस्वीर सामने आई है. जहां दोनों ही दिग्गज ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है. जहां पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का हुआ अनावरण
बता दें कि अब तक इंग्लैंड में भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेली जाती थी. वहीं भारत में खेली जा रही टेस्ट सीरीज एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब दोनों ही देशों में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी. यह फैसला संयुक्त रूप से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ECB और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की तरफ से लिया गया है . 19 जून को इस ट्रॉफी का अनावरण हुआ है. जहां फोटो सेशन में ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन नजर आ रहे हैं. ट्रॉफी पर दोनों ही खिलाड़ियों के सिग्नेचर भी इंग्रेव्ड हैं.
दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटर
ईसीबी और बीसीसीआई के द्वारा ट्रॉफी का नाम बदलने का फैसला 2 सबसे महान खिलाड़ियों को उपयुक्त श्रद्धांजलि देना है. सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन दोनों को ही सर्वकालिक महान क्रिकेटर माना जाता है. दोनों ही क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 और जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मुकाबले खेले हैं.
जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल, ट्रॉफी से पटौदी परिवार का नाम हटाने से फैंस के साथ-साथ कई लोग नाराज थे. उनका कहना था कि यह पटौदी परिवार का अपमान है. इस बढ़ते विवाद के बीच खुद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सामने आए थे. उन्होंने इसके लिए दोनों देशों के बोर्ड से अनुरोध किया था. यही वजह है कि ईसीबी और बीसीसीआई ने पटौदी परिवार की विरासत को बचाए रखने के लिए एक नया तरीका खोजते हुए सीरीज विनर टीम के कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है.
ट्रॉफी अनावरण पर क्या बोले तेंदुलकर और एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों के नाम से ट्रॉफी अनावरण के मौके पर दोनों ही क्रिकेटरों ने अपनी खुशी जताई. एंडरसन ने कहा कि 'मेरे और मेरे परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि इस प्रतिष्ठित सीरीज का नाम सचिन और मेरे नाम पर रखा गया है. हमारे दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंदिता हमेशा से ही कुछ खास रही है, जो इतिहास, तीव्रता और अविस्मरणीय क्षणों से भरपूर है. वहीं सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 'मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट जीवन का प्रतीक है. आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और अगर चीजें गलत हो जाती हैं तो यह आपको फिर से संगठित होने, सोचने, भूलने और वापसी करने के लिए एक और दिन देता है. यह खेल का सर्वोच्च रूप है जो आपको सभी बाधाओं के बावजूद धीरज, अनुशासन और अनुकूलनशीलता सिखाता है. मैं अपनी नींव टेस्ट क्रिकेट से रखता हूं, क्योंकि इसने मुझे निराशाओं से जीत तक आकांक्षाओं से पूर्णता तक बढ़ते देखा है.'
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.