PBKS vs MI, IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
पंजाब किंग्स ने सोमवार को हुए IPL 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वह 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था.

इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई को हार मिलने साथ ही उसकी टॉप-2 में उम्मीदें खत्म हो गई हैं. पंजाब किंग्स ने सोमवार को हुए IPL 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वह 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था. पंजाब ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 187 बनाकर मैच सात विकेट से जीत लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
IPL 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को आरसीबी और एलएसजी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि एलएसजी बाहर हो चुकी है.
इंग्लिस-प्रियांश रहे जीत के हीरो
पंजाब की जीत में जोश इंगलिस की बड़ी भूमिका रही. इंगलिस ने 42 गेंद में तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेलकर पंजाब को जीत दिला दी. पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने भी 35 गेंद में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली. प्रियांश और इंगलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई. कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 26 और नेहल वढ़ेरा दो रन पर नाबाद रहे. वहीं, प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए.मुंबई इंडियंस की पारी का हाल
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 57 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे. मुंबई की शुरुआत बेहतरीन रही. रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की. लेकिन छठे ओवर में रेयान रिकेल्टन आउट हो गए. 45 के स्कोर पर मुंबई को ये झटका लगा. रेयान ने 27 बनाए. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. दोनों मिलकर मुंबई के स्कोर को 9 ओवर में 79 तक ले गए. लेकिन 10वें ओवर में रोहित शर्मा 24 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद 11वें ओवर में तिलक वर्मा भी आउट हो गए. तिलक ने केवल एक रन बनाया. वहीं, 13वें ओवर में विल जैक्स भी आउट हो गए. जैक्स ने 17 रन बनाए. वहीं, 17वें ओवर में हार्दिक पंड्या 26 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस सबके बीच सूर्या डटे रहे और उन्होंने 33 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ दिया. वहीं, नमन धीर ने भी 11 गेंद में 20 रन बनाए. इसके दम पर मुंबई ने पंजाब के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और वी विजय कुमार ने 2-2, जबकि हरप्रीत बराड़ ने एक विकेट लिया.तालिका में टॉप पर पहुंची पंजाब
इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 14 मैचों में 9 जीत और एक टाई मैच से मिले एक अंक के साथ कुल 19 अंक हो गए और टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, इस हार के बाद यह भी तय हो गया है कि मुंबई इंडियंस अब चौथे नंबर पर ही रहेगी. सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने लीग के 14 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है.IPL 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को आरसीबी और एलएसजी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि एलएसजी बाहर हो चुकी है.