Advertisement

IPL 2025: RR को रौंदकर Points Table में टॉप पर पहुंची GT, बल्लेबाजी में साई सुदर्शन... तो गेंदबाजी में प्रसिद्ध ने दिखाया जलवा

IPL 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 218 रनों का टारगेट दिया. साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए.

Created By: NMF News
10 Apr, 2025
( Updated: 10 Apr, 2025
11:52 AM )
IPL 2025: RR को रौंदकर Points Table में टॉप पर पहुंची GT, बल्लेबाजी में साई सुदर्शन... तो गेंदबाजी में प्रसिद्ध ने दिखाया जलवा

IPL 2025 के 23वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजसथान रॉयलस को 58 रनों से हरा दिया. मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

GT के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दिखाया दम

गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी के बदौलत राजस्थान को 218 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे और महीश तीक्ष्णा ने 2-2 विकेट लिए.

लगातार अंतराल पर गिरते रहे RR के विकेट

218 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम 19.2 ओवर में महज 159 रन पर ही ऑल आउट हो गई. RR की तरफ से शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. जबकि गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों में शानदार प्रदर्शन किया. GT के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, राशिद खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 2-2 विकेट झटके.

IPL Points Table

इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 अंक लेकर टॉप पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम ने 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि उसे 3 मौचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ RR सातवें नंबर पर है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement