Advertisement

चीन को 7-0 से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, रविवार को कोरिया से होगा खिताबी मुकाबला

एशिया कप के सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 7-0 से धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप, राजकुमार पाल, सुखजीत सिंह और अभिषेक ने गोल किए. भारतीय टीम अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगी.

07 Sep, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
02:50 PM )
चीन को 7-0 से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, रविवार को कोरिया से होगा खिताबी मुकाबला

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को चीन को 7-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है. सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस मुकाबले में टीम के कुल 6 खिलाड़ियों ने गोल दागे. अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए, तो भारतीय टीम का टूर्नामेंट में दबदबा लगातार कायम है. भारत अब अपने खिताबी मुकाबले के लिए रविवार को कोरिया से भिड़ेगी. 

एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया 

एशिया कप के सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 7-0 से धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. भारत के लिए शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप, राजकुमार पाल, सुखजीत सिंह और अभिषेक ने गोल किए. इस मुकाबले में उतरने से पहले भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए 1 ड्रॉ या फिर जीत की दरकरार थी. ऐसे में भारतीय टीम अपना शानदार खेल दिखाते हुए चीन पर शुरू से लेकर अंत तक हावी रही. इससे पूर्व कोरिया और मलेशिया के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला, जहां मलेशिया ने कोरिया को को 4-3 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई. 

कैसे रहा मुकाबला? 

सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में उतरी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चीन पर शुरू से लेकर अंत तक दबदबा बनाए रखा. भारत के लिए पहला गोल शिलानंद लाकड़ा ने चौथे मिनट दागा, उसके बाद सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने दूसरा गोल दाग दिया. दूसरा गोल भारत का पेनल्टी कार्नर के जरिए आया. 
उसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने चीन पर दबाव बनाए रखा और मनदीप सिंह ने तीसरा गोल दागते हाफ टाइम तक भारत की बढ़त 3-0 कर दी. इस दौरान चीन को एक बार भी पेनाल्टी कॉर्नर नहीं मिला. तीसरे क्वार्टर में भारत की तरफ से 37वें मिनट में राजकुमार पाल ने गोल दागा और फिर 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने जमीन पर गिरते हुए पांचवा गोल दागकर बढ़त 5-0 कर दी. चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत की तरफ से छठा गोल अभिषेक ने किया और 50वें मिनट में सातवां गोल दागा. इसके साथ ही भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

फाइनल में कोरिया से भिड़ेगी टीम इंडिया 

चीन को हराने के बाद भारतीय टीम अब रविवार को एशिया कप के खिताबी मुकाबले के लिए कोरिया से भिड़ेगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. 

कोरिया के नाम 5 और भारत के नाम 3 ट्रॉफी 

बता दें कि कोरिया अब तक 5 बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. वहीं भारत के नाम यह ट्रॉफी 3 बार है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

ग्रुप में टॉप पर है टीम इंडिया 

भारतीय टीम अपने ग्रुप में कुल 3 मैचों में 7 अंक लेकर शीर्ष पर है, कोरिया 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. वहीं चीन और मलेशिया के 3 अंक है. सुपर 4 से शीर्ष 2 टीमें फाइनल खेलेंगी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें