Advertisement

भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, चैंपियन बनते ही कटाया 2026 वर्ल्ड कप का टिकट

एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया है. यह भारतीय टीम का चौथा खिताब है. भारत की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने गोल किए.

Author
08 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:51 PM )
भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, चैंपियन बनते ही कटाया 2026 वर्ल्ड कप का टिकट

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कोरिया को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया है. रविवार को राजगीर में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया को 4-1 से पराजित कर चौथा खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले शनिवार को भारत ने सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में चीन को 7-0 हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने गोल किया. वहीं भारतीय टीम ने एक साथ डबल धमाका किया है. इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ ही भारत ने अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.  

भारत ने कोरिया को 4-1 से हराकर जीता एशिया कप का खिताब

रविवार को फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने कोरिया के ऊपर शुरुआत से अपना दबदबा बनाए रखा. सुखजीत सिंह ने 30वें सेकंड में ही भारत के लिए पहला गोल दाग दिया, उसके बाद दूसरे क्वार्टर में दिलप्रीत ने 26वें मिनट में दूसरा गोल दागा. फिर तीसरा गोल दिलप्रीत ने 45वें मिनट में किया और चौथा गोल 50वें मिनट में अमित की तरफ से दागा गया. उसके बाद 51वें मिनट में कोरिया के लिए सन डेन ने पहला गोल किया, लेकिन तब तक भारत ने 4-1 से बढ़त बना ली थी. 

चारों ही क्वार्टर में भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाया 

इस मुकाबले में भारत ने चारों क्वार्टर में गोल दागे. पहले क्वार्टर में भारत ने 30वें सेकंड में पहला गोल दागा, दूसरे क्वार्टर में दूसरा गोल 26वें मिनट में आया, तीसरे क्वार्टर में तीसरा गोल 45वें मिनट में और चौथे क्वार्टर में भारत ने चौथा गोल 51वें मिनट में दागा. भारत की तरफ से सुखजीत, दिलप्रीत और अमित ने गोल किए.

एशिया कप में भारत का दबदबा कायम रहा 

फाइनल मुकाबले से पहले भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन दिखाया. हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत ने चीन को 4-3 से, जापान को 3-2 से और कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा था. उसके बाद सुपर-4 में भी भारत का दबदबा कायम रहा. इस दौरान पहला मुकाबला कोरिया से 2-2 से ड्रॉ रहा, दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से हराया और सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में चीन को 7-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. उसके बाद रविवार को फाइनल में कोरिया को कर 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें