Ind Vs Eng: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, 4 साल बाद टीम में लौटा खतरनाक गेंदबाज, देखें लिस्ट
भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टीम में वापसी हुई है. देखें पूरी लिस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर हो रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है. यह सीरीज अभी बराबरी पर चल रही है, लेकिन तीसरे टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेंगी. इस बीच तीसरे टेस्ट से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इनमें 4 साल बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे जोफ्रा आर्चर
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. इनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में भारत के ही खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह कोहनी और पीठ की इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे.
कैसा है आर्चर का टेस्ट रिकॉर्ड
बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को यॉर्कर का एक्सपर्ट माना जाता है. वह बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखाने में माहिर है. साल 2019 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले 30 वर्षीय आर्चर ने अब तक कुल 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा के दौरान टीम मैनेजमेंट का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा है, क्योंकि मौजूदा सीरीज में 2 टेस्ट में टीम के लिए ओवरऑल सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले गेंदबाज जोश टंग को बाहर बिठा दिया गया.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:-
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक