Advertisement

'मन की बात' में PM मोदी ने की पुलवामा के पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और डल झील के वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की सराहना

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में पुलवामा के पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और डल झील के वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की सराहना की. जानिए क्यों ये आयोजन बने युवाओं और पर्यटन के लिए प्रेरणास्रोत और देशभर में चर्चा का विषय.

31 Aug, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
02:57 PM )
'मन की बात' में PM मोदी ने की पुलवामा के पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और डल झील के वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और डाल झील के वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की जमकर सराहना की. पीएम मोदी ने इन आयोजनों को देश के युवा वर्ग और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरणादायक बताया.

पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच

पीएम मोदी ने पुलवामा में आयोजित पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच की तारीफ की. उन्होंने इसे युवा खेलों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. इसके साथ ही उन्होंने खेल आयोजन के माध्यम से स्थानीय युवाओं में खेल और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने पर जोर दिया.

डल झील वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल

प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की डल झील पर आयोजित वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल को भी सराहा. उन्होंने इसे पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार और स्थानीय युवाओं के कौशल विकास का उदाहरण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में भी मदद करते हैं.

खेल और पर्यटन के माध्यम से नई पहचान

पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन प्रकार के कार्यक्रम राज्य की सकारात्मक पहचान बनाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने युवा वर्ग को खेल और साहसिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी

राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव

प्रधानमंत्री ने बताया कि पुलवामा और डल झील जैसे आयोजन देश के अन्य हिस्सों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं. ये न केवल खेल और पर्यटन को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और सहभागिता को भी बढ़ावा देते हैं.

पीएम मोदी का संदेश

‘मन की बात’ के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने युवा ऊर्जा, खेल और पर्यटन को जोड़कर विकास की नई राह पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम संपूर्ण भारत के लिए प्रेरणादायक हैं और देश के युवाओं को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर देते हैं.

उन्होंने कहा कि 'वाटर स्पोर्ट्स' में महिला एथलीट्स भी पीछे नहीं रही हैं. उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी. मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इसमें भाग लिया. विशेष बधाई मध्य प्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते. उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा.

'वाटर स्पोर्ट्स' के लिए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की सरकार और वहां की जनता की आत्मीयता और मेहमान नवाजी के लिए प्रशंसा की.

देश के नाम एक संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना देश की एकता और देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है, जिसमें निश्चित तौर पर खेल बड़ी भूमिका निभाते हैं और इसलिए ही तो मैं कहता हूं, "जो खेलता है, वो खिलता है." उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमारा देश भी जितने टूर्नामेंट खेलेगा, उतना खिलेगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें