Advertisement

अनसोल्ड से ‘घर वापसी’ तक, DC ने खरीदा तो पृथ्वी शॉ ने डिलीट की हार्टब्रेक स्टोरी

पृथ्वी शॉ का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था. उनका नाम अनसोल्ड प्लेयर्स के एक्सेलरेटेड ऑक्शन में आया. हालांकि, दिन में एक बार फिर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. इसके बाद शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने 'इट्स ओके' लिखा. इसके साथ ही शॉ ने एक हार्टब्रेक इमोजी भी लगाई.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
10:38 AM )
अनसोल्ड से ‘घर वापसी’ तक, DC ने खरीदा तो पृथ्वी शॉ ने डिलीट की हार्टब्रेक स्टोरी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के ऑक्शन में दो बार अनसोल्ड रहने के तुरंत बाद पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हार्टब्रेक इमोटिकॉन पोस्ट किया था, लेकिन जब दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा, तो 26 वर्षीय खिलाड़ी को इंस्टा स्टोरी डिलीट करनी पड़ी.

DC ने खरीदा तो 'डिलीट' करनी पड़ी शॉ को इंस्टा स्टोरी

पृथ्वी शॉ का बेस प्राइज 75 लाख रुपए था. उनका नाम अनसोल्ड प्लेयर्स के एक्सेलरेटेड ऑक्शन में आया. हालांकि, दिन में एक बार फिर उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. इसके बाद शॉ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने 'इट्स ओके' लिखा. इसके साथ ही शॉ ने एक हार्टब्रेक इमोजी भी लगाई.

कुछ देर बाद नीलामी के अंत में तीसरी बार उनका नाम आया. आखिरकार, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया. शॉ ने छह मिनट के अंदर अपनी पिछली पोस्ट डिलीट करते हुए उसकी जगह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल के साथ सेल्फी लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की.

पृथ्वी शॉ ने इस नई पोस्ट को दिल वाले इमोजी के साथ टाइटल दिया- "अपने परिवार में वापसी."

पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय करियर 

26 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं. 25 जुलाई 2021 को उन्होंने भारत की ओर से टी20 मैच खेला, जिसके बाद उन्हें फिर किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मौका नहीं मिल सका.

दिल्ली कैपिटल्स के साथ शॉ का पुराना नाता

पृथ्वी शॉ ने साल 2018 से अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल खेला है. उन्होंने 79 मुकाबलों में 23.94 की औसत के साथ 1,892 रन बनाए. इस दौरान शॉ के बल्ले से 14 अर्धशतक निकले.

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में 31.93 की औसत के साथ 479 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें

पृथ्वी शॉ ने भारत की तरफ से 5 टेस्ट मुकाबलों में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 339 रन बनाए, जबकि 6 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 189 रन जुटाए. शॉ अपने करियर के इकलौते टी20 मैच में खाता नहीं खोल सके थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें