Advertisement

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग XI, 6 महीने बाद लौटा खतरनाक गेंदबाज, देखिए लिस्ट

भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. जहां 20 जून से पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो रही है. इस बीच इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है.

Author
19 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:06 AM )
IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग XI, 6 महीने बाद लौटा खतरनाक गेंदबाज, देखिए लिस्ट

20 जून से भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस बीच मुकाबले से 2 दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेईंग XI की घोषणा कर दी है. इसमें दिग्गज क्रिस वोक्स की 6 महीने बाद वापसी हुई है. वह टखने की चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. इनफॉर्म बल्लेबाज ओली पोप को भी जगह मिली है. जैकब बैथेल को जगह नहीं मिल पाई है. हालांकि, पिछले साल उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन अर्धशतक लगाए थे. वह फॉर्म में भी चल रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला. 

कितनी मजबूत है इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जिस टीम को उतारा है. वह काफी मजबूत दिखाई दे रही है. इनमें दिग्गज जो रूट, बेन स्टोक्स के अलावा कई इनफॉर्म युवा प्लेयर शामिल हैं. इनमें पोप ने हाल ही में जिंबॉब्वे के खिलाफ 171 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, भारत के खिलाफ घरेलू मुकाबले में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं था. वह 4 मैचों में सिर्फ 171 रन ही बना पाए थे. इस दौरान उनका औसत 21 का रहा था. पोप को भारत के खिलाफ खेलने का काफी शानदार अनुभव है. उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ हैदराबाद में 196 रन की शानदार पारी खेली थी. पोजीशन की बात की जाए, तो  जैक क्रॉली-बेन डकेट बतौर ओपनर, पोप तीसरे नंबर पर और चौथे स्थान पर जो रूट नजर आएंगे. जेपी स्मिथ बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मैदान में दिखाई देंगे. वहीं हैरी ब्रुक छठे स्थान और कप्तान बेन स्टोक्स खुद सातवें नंबर पर खेलते नजर आएंगे.

गेंदबाजी की कमान किसके हाथों में होगी

तेज गेंदबाजी की कमान क्रिस वोक्स के कंधे पर है. उनका साथ देने के लिए जोश टंग और ब्रायडन कार्स हैं. कार्स भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे. उनके पास अभी तक पांच टेस्ट मुकाबलों का अनुभव है. पिछले साल ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. ब्रायडन नई गेंद से बॉलिंग करते नजर आ सकते हैं. वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. बतौर स्पिनर शोएब बशीर नजर आएंगे. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, वैसे ही पिच सपाट होती जाएगी. 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. 

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI 

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ⁠ओली पोप, जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ⁠ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें