Advertisement

DC vs RCB, IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

DC vs RCB Highlights: IPL 2025 के 46वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने DC को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Created By: NMF News
28 Apr, 2025
( Updated: 28 Apr, 2025
01:12 PM )
DC vs RCB, IPL 2025: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

यह भी पढ़ें

IPL 2025 के 46वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB ने DC को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8  विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया.

ऐसी रही DC की इनिंग्स

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. चौथे ही ओवर में हेजलवुड की गेंद पर अभिषेक पोरेल (28) ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में करुण नायर (4) भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और केएल राहुल के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. लेकिन 10वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने डुप्लेसिस को आउट कर दिया. डुप्लेसिस ने 22 रन बनाए. इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल भी 15 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे केएल राहुल भी अपना विकेट गंवा बैठे. राहुल ने 39 गेंद में 41 रन की पारी खेली. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य RCB के सामने रखा.

RCB की पारी का हाल

163 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. RCB ने तीसरे ही ओवर में जैकब बेथल का विकेट गंवा दिया. बेथल महज 12 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने. इसके बाद उसी ओवर में देवदत्त पड्डिकल भी बिना खाता खोले अक्षर पटेल का शिकार बन गए. इसके बाद चौथे ओवर में रजत पाटीदार (6) भी रन आउट हो गए. सिर्फ दो ओवर में ही आरसीबी ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. एक छोर पर विराट कोहली मोर्चा संभाले हुए खड़े रहे.  इसके बाद क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली के बीच 83 गेंदों में 113 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने आरसीबी को मैच में बनाए रखा. विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के बाद 18वें ओवर में 51 रने के निजी स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन क्रुणाल पंड्या अंत तक टिके रहे. पंड्या ने 47 गेंदों में 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. अपनी इस पारी में पंड्या ने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. 18.3 ओवर में आरसीबी ने इस मैच में जीत दर्ज कर ली.

IPL Points Table में टॉप पर पहुंची RCB

इस जीत के साथ ही RCB आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. RCB ने 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है और उसे 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. अब आरसीबी के 14 अंक हैं. जबकि गुजरात के 8 में से 6 जीत के साथ 12 अंक है  और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अब चौथे पायदान पर खिसक गई है. 9 मैचों में से उसने 6 जीते हैं और 3 गंवाए हैं. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के 12 अंक हैं.
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें