दानिश कनेरिया का बयान: भारतीय खिलाड़ियों में है देशभक्ति, पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नहीं
पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच देशभक्ति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में देश के प्रति गहरा जज्बा होता है, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता। कनेरिया ने भारतीय क्रिकेटरों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और देशभक्ति की तुलना की और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस संदर्भ में आलोचना की।
Follow Us:
दानिश कनेरिया का बयान
भारत का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, इसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।
Input : IANS
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement