Advertisement

गुरुग्राम में तहसीलदार की कुर्सी पर बैठे 'डॉग बाबू'! AAP नेता ने वीडियो किया वायरल

आप नेता मनीष मित्तल ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर मिनी सचिवालय से सोशल मीडिया पर लाइव किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि गुरुग्राम में तहसीलदार की सीट पर डॉग बाबू मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने ऑफिस में फैली गंदगी के बारे में भी पोस्ट में लिखा. चारों तरफ गंदगी के ढेर मिले, जागो गुरुग्राम जागो.

02 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:46 PM )
गुरुग्राम में तहसीलदार की कुर्सी पर बैठे 'डॉग बाबू'! AAP नेता ने वीडियो किया वायरल

हरियाणा : साइबर सिटी के मिनी सचिवालय से एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सरकारी दफ्तर की तहसीलदार की कुर्सी पर एक कुत्ता बड़े आराम से बैठा नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.

इस वीडियो को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष मक्कड़ ने शेयर किया है, जिन्होंने खुद मौके पर जाकर इस दृश्य को कैमरे में कैद किया. उन्होंने इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी किया, जिससे यह मामला और तेजी से फैल गया.

AAP नेता मनीष मक्कड़ ने शेयर किया वीडियो

आप नेता मनीष मित्तल ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर मिनी सचिवालय से सोशल मीडिया पर लाइव किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि गुरुग्राम में तहसीलदार की सीट पर डॉग बाबू मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने ऑफिस में फैली गंदगी के बारे में भी पोस्ट में लिखा. चारों तरफ गंदगी के ढेर मिले, जागो गुरुग्राम जागो.

उन्होंने इस स्थिति को सरकारी व्यवस्था की लचर स्थिति का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेदारी और अनुशासन किस हद तक कमजोर हो चुका है.

‘जागो गुरुग्राम’ का नारा

AAP नेता ने इस वीडियो के साथ 'जागो गुरुग्राम' का नारा भी दिया और नागरिकों से अपील की कि वे अपने प्रशासनिक संस्थानों में हो रही लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाएं. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं केवल मजाक का विषय नहीं, बल्कि गंभीर चिंता का कारण हैं.

स्थानीय लोगों में नाराजगी

यह भी पढ़ें

यह वीडियो 47 सेकंड का है जो की सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों में भी नाराजगी साफ देखी जा रही है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है और प्रशासन से जवाब मांगा है कि आखिर एक सरकारी कुर्सी पर जानवर कैसे पहुंच गया.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें