Advertisement

CSK vs SRH Highlights, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का फ्लॉप शो जारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया

CSK vs SRH Highlights: IPL 2025 के 43वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने CSK को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Created By: NMF News
26 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:50 PM )
CSK vs SRH Highlights, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का फ्लॉप शो जारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से हराया

IPL 2025 के 43वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हुई. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने CSK को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. CSK टीम 19.5 ओवर में 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

CSK की पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने को मजबूर चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. CSK ने मैच की पहली गेंद पर ही ओपनर शेख रशीद का विकेट गंवा दिया. रशीद को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद आयुष म्हात्रे और सैम करन ने मिलकर 39 रनों की साझेदारी की. इसके बाद हर्षल पटेल ने सैम करन को 9 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. आयुष म्हात्रे भी 30 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा ने कुछ उम्मीद जताई. जडेजा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए. जबकि ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. इसके बाद दर्शकों को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बड़े शॉट्स देखने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया और 10 गेंदों पर 6 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए. 

ऐसी रही SRH की इनिंग्स

155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई के लिए ईशान किशन 34 गेंदो पर 44 रन की पारी खेली. ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके और एक सिक्स जड़ा. वहीं मेंडिस ने 3 चौके की मदद से 22 बॉल पर नाबाद 32 रन बनाए.

SRH के लिए बेहद खास है ये जीत

सनराइजर्स हैदराबद के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. SRH ने CSK को पहली बार उसके घरेलू मैदान पर शिकस्त दी है. वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एक सीजन में अपने होमग्राउंड पर लगातार 4 मैच हारे हैं. 

IPL Points Table

इस मैच के बाद IPL Points Table में सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैचों में से 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 9 मौचों में से 2 जीत और 7 हार के साथ 4 अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. वहीं, टेबल में गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर काबिज है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें