Advertisement

CSK vs PBKS Match Preview: दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच हुए हैं, जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है. इन 31 मैचों में सीएसके को 16 जबकि पीबीकेएस को 15 मैचों में जीत मिली है.

Author
30 Apr 2025
( Updated: 09 Dec 2025
01:25 AM )
CSK vs PBKS Match Preview: दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से उनके घरेलू मैदान चेपॉक पर होगा. जहां पीबीकेएस की टीम नौ मैचों में पांच जीत, तीन हार और एक रद्द मुकाबले के साथ अंक तालिका के एकदम बीचों-बीच है, वहीं पांच बार की चैंपियन सीएसके नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में एकदम नीचे है. इस मैच में हार के साथ चेन्नई का सफर पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.  

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच हुए हैं, जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है. इन 31 मैचों में सीएसके को 16 जबकि पीबीकेएस को 15 मैचों में जीत मिली है. वहीं चेपॉक की बात की जाए, तो यहां मुकाबला बराबरी का है और दोनों ने आठ में से चार-चार मुकाबले जीते हैं. वहीं हालिया दौर की बात की जाए तो 2022 से हुए छह मुकाबलों में पीबीकेएस को पांच जबकि सीएसके को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.

देखने को मिल सकता है धोनी का जलवा

इस मैच में चेन्नई के लोगों को अपने थाला यानी एम एस धोनी की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है. अर्शदीप सिंह, पीबीकेएस के मुख्य गेंदबाज हैं और वह डेथ में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि धोनी के सामने उनकी एक भी नहीं चलती और धोनी उन पर 178 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. चार पारियों में अर्शदीप एक भी बार धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं.

ओवरऑल पीबीकेएस के खिलाफ भी धोनी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 28 पारियों में 43.5 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन युजवेंद्र चहल के खिलाफ धोनी कुछ संघर्ष करते हुए नजर आते हैं और उन्होंने धोनी को आईपीएल में तीन पारियों में आउट किया है. हालांकि धोनी भी चहल पर 34 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

चहल होंगे PBKS के मुख्य हथियार

चहल ना सिर्फ धोनी बल्कि सीएसके के अधिकतर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. उन्होंने धोनी की तरह दीपक हुड्डा को भी टी20 मैचों में तीन बार आउट किया है, जबकि राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर भी उनका दो-दो बार शिकार हुए हैं. इसमें से किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट चहल के खिलाफ 140 से अधिक नहीं है, जबकि राहुल तो चहल पर सिर्फ 98 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.

सिर्फ सैम करन ही चहल पर 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चहल उनको एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं.

रवींद्र जडेजा के खिलाफ संघर्ष करते हैं PBKS के बल्लेबाज

इस साल जडेजा का प्रदर्शन अपने नाम के अनुरूप नहीं रहा है और नौ मैचों में चार बार ऐसा हुआ है कि उन्हें कोई विकेट भी ना मिला हो. हालांकि इस मैच में जडेजा की फॉर्म में वापसी हो सकती है क्योंकि पीबीकेएस के बल्लेबाजों के खिलाफ जडेजा का टी20 रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन है. वह ग्लेन मैक्सवेल को सात जबकि मार्कस स्टॉयनिस को दो बार टी20 मैचों में आउट कर चुके हैं. उन्होंने पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर को 11 पारियों में सिर्फ एक बार आउट किया है, लेकिन 90 के स्ट्राइक रेट के साथ श्रेयस उनके खिलाफ संघर्ष करते नजर आते हैं. इसके अलावा जडेजा ने फॉर्म में चल रहे पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को दो पारियों में दो बार आउट किया है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें