Advertisement

लगातार 5 छक्के खाने के बाद हालत हुई ख़राब , फिर की जबरदस्त वापसी , मिला टीम इंडिया में मौका

आपको बता दें ये वही यश दयाल है जो 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे उन्ही के एक ओवर में रिंकू सिंह ने आईपीएल में लगातार 5 छक्के जड़ दिए थे।जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें मुँह फेर लिया था ।

09 Sep, 2024
( Updated: 09 Sep, 2024
03:23 PM )
लगातार 5 छक्के खाने के बाद हालत हुई ख़राब , फिर की जबरदस्त वापसी , मिला टीम इंडिया में मौका
बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में करीब दो साल बाद ऋषभ पंत की तो वापसी हुई है । साथ ही इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी था जिसने सभी को हैरान कर दिया । अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर चयन समिति ने 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में RCB के तेज़ गेंदबाज़  Yash Dayal को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया ।यश दयाल ने हाल में संपन्न हुई दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में 4 विकेट चटकाए थे। जिसकी वजह  ये मौका मिला।



रिंकू के जड़े थे 5 छक्के 

आपको बता दें ये वही यश दयाल है जो 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे उन्ही के एक ओवर में रिंकू सिंह ने आईपीएल में लगातार 5 छक्के जड़ दिए थे।जिसके बाद  गुजरात टाइटंस ने उनसे मुँह फेर लिया था ।



ऐसा रहा यश का डॉमेस्टिक करियर

यश दयाल ने साल 2018 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 24 मुकाबलों खेले और 76 विकेट अपने नाम किए हैं।जिसमें एक बार 5 विकेट हॉल और 5 बार 4 विकेट लिए हैं। वही दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। जिसका इनाम उन्हें बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर दिया। सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। अब देखना होना की क्या यश दयाल को पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 मे मौका मिलता है या नहीं ।



पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement