'आप महान हैं...',अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ट्रंप के साइन वाले 'स्पेशल गिफ्ट' में लिखा खास संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक स्पेशल तोहफा भेजा है. इसमें ट्रंप और मोदी भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर ट्रंप ने अपने 'दोस्त' मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट".
Follow Us:
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भेजे गए एक खास तस्वीर को पीएम मोदी को सौंपा. इसमें पीएम मोदी और ट्रंप भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पीएम मोदी को 'ग्रेट पीएम' बताया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा खास तोहफा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक स्पेशल तोहफा भेजा है. इसमें ट्रंप और मोदी भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर ट्रंप ने अपने 'दोस्त' मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट".
जल्द सुलझेगा टैरिफ विवाद
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद को लेकर रिश्तो में तनाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, बीते कुछ हफ्तों के दौरान रिश्तों में सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी टैरिफ मसले पर कोई हल नहीं निकल पाया है. पीएम मोदी और भारत में अमेरिकी राजदूत की मुलाकात को टैरिफ तनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है.
व्यापार, टेक्नोलॉजी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री मोदी और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, टेक्नोलॉजी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान मोदी ने गोर के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की है.
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि सर्जियो गोर इस समय 6 दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं, वह कई भारतीय अधिकारियों से भी मिल रहे हैं. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा कि 'उन्हें इस बात का भरोसा है कि अमेरिका के नए राजदूत के कार्यकाल में दोनों देशों की साझेदारी और भी ज्यादा मजबूत होगी. अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके मुझे बहुत खुशी हुई है.'
Glad to receive Mr. Sergio Gor, Ambassador-designate of the US to India. I’m confident that his tenure will further strengthen the India–US Comprehensive Global Strategic Partnership.@SergioGor pic.twitter.com/WSzsPxrJXv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025
गोर ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को खास बताया
सर्जियो गोर ने भी पीएम मोदी के साथ हुई अपनी मुलाकात को खास बताया. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी को अपना निजी दोस्त मानते हैं. वह हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को खास महत्व देते हैं.'
An honor to be with PM @narendramodi this evening. Our relationship with India will only strengthen over the months ahead! 🇺🇸🇮🇳 https://t.co/g6AbLEOflf
— Sergio Gor (@SergioGor) October 11, 2025
एस जयशंकर, डोभाल और विक्रम मिस्री से भी की मुलाकात
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी से पहले सर्जियो गोर ने NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री से भी मुलाकात की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'आज यहां उपस्थित होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. हमने अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक अद्भुत बैठक पूरी की है, जहाँ हमने रक्षा, व्यापार और टेक्नोलॉजी सहित द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व और दोनों देशों के लिए उनके महत्व पर भी चर्चा की. अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व में मैं दोनों देशों के भविष्य को लेकर आशावादी हूँ.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें