योगी की पाती: मुख्यमंत्री ने की बच्चों को कंप्यूटर और AI के प्रति जागरूक करने की अपील, कहा- हर हफ्ता करें एक घंटा 'ज्ञानदान'
Yogi Ki Paati: नए साल के आगमन से पहले CM योगी ने प्रदेश की जनता के नाम योगी की पाती लिखी है. उन्होंने इसमें अपील की है कि कम से कम 5 आसपास के बच्चों को कंप्यूटर और AI को लेकर जागरूक करें. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 2026 में सरकार का जोर टेक, AI, डेटा सेंटर और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर रहेगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी सरकार का प्रदेश में टेक, AI, सेमीकंडक्टर और डेटा आधारित पढ़ाई, गवर्नेंस और इकोनॉमी बिल्ड करने पर जोर रहा है. खुद सीएम योगी इसकी लगातार वकालत करते रहे हैं. स्कूल-कॉलेज हों, पुलिस के कार्यक्रम हों या फिर हों इंटरनल ब्रीफिंग, समीक्षा बैठक...सीएम इस बात पर जोर देते रहे हैं कि कैसे प्रदेश को इसके लिए तैयार किया जाए. उन्होंने निरंतर इस बात पर जोर दिया है कि न सिर्फ युवाओं को इस क्षेत्र में स्किल्ड होना होगा, खुद को तैयार करना होगा बल्कि पूरी मशीनरी इससे लैस हो, ताकि विकास ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और रियल टाइम सर्विस और सिक्योरिटी सुनिश्चित की जा सके. इन्हीं सब मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने अपनी नियमित और लोकप्रिय 'योगी की पाती' में बात की है.
2026 में टेक, AI, डेटा सेंटर और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों पर जोर देगी योगी सरकार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश की जनता के नाम अपना एक विशेष पत्र 'योगी की पाती' साझा किया है. इसके जरिए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को तकनीक और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने का संकल्प दोहराया है. सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी वर्ष में सरकार का पूरा फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्रों पर रहने वाला है.
लखनऊ और नोएडा को AI सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी!
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और नोएडा को AI सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी है. इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वैश्विक आईटी मैप पर सबसे आगे लाना है. इसके साथ ही जेवर में 3700 करोड़ की लागत से सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदल देगा.
'सुरक्षित डेटा सेंटर' नीति के कारण बढ़ा निवेशकों का विश्वास: CM योगी
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश की 'सुरक्षित डेटा सेंटर' नीति के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. राज्य सरकार ने डेटा सेंटर क्षेत्र में 30000 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में 5 हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क का व्यावसायिक उपयोग शुरू हो चुका है. इसके अतिरिक्त, प्रदेश के 9 अन्य शहरों में 'सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क' स्थापित किए गए हैं, जो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहे हैं.
हर हफ्ता, एक घंटा 'ज्ञानदान' के लिए निकालें: CM योगी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की जनता, विशेषकर पैरेंट्स से एक विशेष अपील भी की. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि मेरे युवा साथी वर्ष 2026 के लिए एक विशेष संकल्प लें. आप अपने आसपास 5 बच्चों को कंप्यूटर और AI के विषय में जागरूक करें. हर सप्ताह कम से कम एक घंटा 'ज्ञानदान' के लिए निकालें.
'यूपी के डिजिटल फ्यूचर और निवेश केंद्र बनाने में मिल रही सफलता'
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, "यह आंग्ल वर्ष 2026 में प्रवेश का समय है. 2025 का वर्ष टेक्नोलॉजी, AI व डेटा में नवाचार के नए मापदंड स्थापित करने के लिए स्मरण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश भविष्योन्मुखी विकास के नए मानक गढ़ रहा है. आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि प्रदेश के डिजिटल भविष्य को दिशा देने और निवेश का केंद्र बनाने में सरकार को आशातीत सफलता मिल रही है."
मिल रही 'स्वदेशी सेंटर, सुरक्षित डेटा' को लेकर बनी डेटा सेंटर नीति को सफलता
उन्होंने लिखा कि निवेश तभी सुरक्षित रह सकता है, जब समाज और राज्य सुरक्षित हों. प्रदेश में सुशासन के राज ने विश्वभर में 'ब्रांड यूपी' को सशक्त किया है. उत्तर प्रदेश अब निवेशकों के विश्वास का राज्य बन गया है. लखनऊ और नोएडा में 'AI सिटी' बसाने की तैयारी है. जेवर में 3,700 करोड़ रुपए से सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण हो रहा है. 'स्वदेशी सेंटर, सुरक्षित डेटा' को ध्यान में रखकर बनी डेटा सेंटर नीति की सफलता दिखने लगी है.
AI प्रज्ञा से हुए 10 लाख लोग AI ट्रेंड!
सीएम ने लिखा, "5 हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क का व्यावसायिक उपयोग प्रारंभ हो चुका है. डेटा सेंटर क्षेत्र में 30,000 करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य है. 9 शहरों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए गए हैं. ड्रोन, रोबोटिक्स और मोबाइल उत्पादन में भी हम नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. 'AI प्रज्ञा' के माध्यम से 10 लाख नागरिकों को AI प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हजारों नई नौकरियां सृजित हो रही हैं."
आसपास के 5 बच्चों को कंप्यूटर और AI को लेकर करें जागरूक: CM योगी
उन्होंने लिखा, "मैं चाहूंगा कि मेरे युवा साथी वर्ष 2026 के लिए एक विशेष संकल्प लें. आप अपने आसपास 5 बच्चों को कंप्यूटर और AI के विषय में जागरूक करें. हर सप्ताह कम से कम एक घंटा 'ज्ञानदान' के लिए निकालें. सरकार और आपका प्रयास संयुक्त रूप से न केवल विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को पूरा करेगा, अपितु यूपी को विज्ञान-प्रौद्योगिकी की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होगा."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement