Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव बरकरार… हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को आया ‘अर्जेंट कॉल’, भारत छोड़ रातोंरात जाना पड़ा ढाका

भारत और बांग्लादेश के संबंध वर्तमान में नाज़ुक मोड़ पर है, इसी बीच India-Bangladesh: बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह एक ‘अर्जेंट कॉल’ के बाद दिल्ली छोड़कर रातों-रात ढाका पहुँच गए हैं.

Author
30 Dec 2025
( Updated: 30 Dec 2025
02:20 PM )
भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव बरकरार… हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को आया ‘अर्जेंट कॉल’, भारत छोड़ रातोंरात जाना पड़ा ढाका

बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ है, तब से वहां के हालात काफी नाज़ुक बने हुए हैं. वहां की सड़कों पर मौत का तांडव जारी है, ख़ासकर वहां अल्पसंख्यों में ख़ौफ़ है. पुरी दुनिया की नज़र इस वक्त बांग्लादेश पर है, और भारत-बांग्लादेश के संबंध भी नाज़ुक मोड़ पर पहुँच गए हैं. इसी बीच एक ख़बर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दरअसल, दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते के बीच भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को इमर्जेंसी में रातों-रात अपने देश लौटना पड़ा है. 

बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज को आया ’अर्जेंट कॉल’

भारत और बांग्लादेश के नाज़ुक संबंध के बीच एक तरफ़ पुरी दुनिया में बांग्लादेश की क़ानून-व्यवस्था चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ़ रातों-रात बांग्लादेश के हाई कमिश्नर का बांग्लादेश वापस जाना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. जानकारी के मुताबिक़, बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को एक ‘अर्जेंट कॉल’ आया और वह रातों-रात बांग्लादेश वापस चले गए. वर्तमान में नाज़ुक स्थिति को देखते हुए इसे एक अहम घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. सवाल ये है कि इस ‘अर्जेंट कॉल’ में ऐसा क्या था कि हाई कमिश्नर को अचानक रातों-रात ढाका लौटना पड़ा. 

द्विपक्षीय संबंधों की हालिया स्थिति पर चर्चा के लिए बुलावा?

बांग्लादेश के अख़बार प्रथम आलो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए नई दिल्ली में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर एम रियाज हमीदुल्लाह को अर्जेंट बेसिस पर ढाका बुलाया गया है. जिसमें द्विपक्षीय संबंधों की हालिया स्थिति पर चर्चा की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक़ रियाज हमीदुल्लाह सोमवार रात ही ढाका पहुँच गए हैं. ज़ाहिर सी बात है बांग्लादेश में जो मौजूदा हालात बने हुए हैं. अगर बांग्लादेश की हुकूमत ने काबू नहीं किया तो फिर भविष्य में बांग्लादेश को ही इनका नुक़सान उठाना पड़ेगा. ख़ासकर भारत बांग्लादेश का सहयोगी और अच्छा दोस्त रहा है. ऐसे में बांग्लादेश अच्छी तरह जानता है कि भारत बांग्लादेश में शांति स्थापित करने में अहम भुमिका निभा सकता है. 

शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के बाद पैदा हुए नाज़ुक हालात

यह भी पढ़ें

दरअसल, बांग्लादेश में जो नाज़ुक हालात बने हुए हैं और भारत के साथ रिश्ते में जो खटास आई है वो शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के बाद से ही शुरू हुई है. हाल ही बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू दास को जलाकर मार दिया गया था. जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते और ख़राब हो गए. बांग्लादेश में अल्पसंख्यों पर अत्याचार के मुद्दे को पुरी दुनिया में उछाला जाने लगा और मौजूदा सरकार को घेरा जाने लगा. भारत ने भी जमकर विरोध किया. ये सब देखने के बाद अब ऐसा लगता है कि बांग्लादेश भारत के साथ अपने रिश्ते को सामान्य करना चाहता है. और इसकी शुरुआत भी हो गई है. बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह का अर्जेंट बेसिस पर ढाका जाना इसे एक पहल के रूप में भी देखा जा रहा है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें