योगी सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, लिस्ट में आकाश कुलहरि, केशव कुमार चौधरी जैसे नाम शामिल
यूपी की योगी सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इससे पूर्व मंगलवार को भी 5 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
Follow Us:
यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को 4 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. इनमें आईपीएस केशव कुमार चौधरी, आईपीएस विजय सिंह मीना, आईपीएस आकाश कुलहरि और आईपीएस कल्पना सक्सेना का नाम शामिल है. इससे पूर्व एक दिन पहले 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था.
यूपी के 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
बता दें कि 2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी गाजियाबाद कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त बनें हैं. 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीना को सीतापुर पीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरि को झांसी जिले का परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. वह अब तक पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में सेवाएं दे रहे थे. वहीं 2009 बैच की आईपीएस-एसपीएस कल्पना सक्सेना को मेरठ सेक्टर का पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.
मंगलवार के हुए थे 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
वहीं योगी सरकार मंगलवार को भी 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इनमें पॉवर कॉर्पोरेशन में डीजी एमके बशाल को होमगार्ड संगठन का महासमादेष्टा बनाया गया है. बता दें कि 31 जुलाई को बीके मौर्या के सेवानिवृत्त होने के बाद होमगार्ड संगठन के महासमादेष्टा का पद खाली था. वहीं पीटीसी सीतापुर में तैनात एडीजी जय नारायन सिंह को पॉवर कॉर्पोरेशन भेजा गया. डीजीपी मुख्यालय में तैनात एडीजी प्रशासन प्रशांत कुमार को द्वितीय एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पीएसी में तैनात आईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है. इसके अलावा प्रतीक्षारत डीआईजी सत्येंद्र कुमार को पीएसी में आगरा अनुभाग का डीआईजी बनाया गया है.
जुलाई में हुए थे 39 अधिकारियों के ट्रांसफर
यह भी पढ़ें
बता दें कि पिछले कई महीनों से यूपी की योगी सरकार द्वारा प्रदेश में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं. आईपीएस, आईएएस, पीसीएस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. इससे पहले जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 39 पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) का स्थानांतरण किया था. इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें