योगी सरकार ने खोला खजाना, राज्य के 15 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, जानें कितना मिलेगा बोनस?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को उत्पादकता असम्बद्ध बोनस देने का बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार द्वारा यह बोनस 7,000 रुपए के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों का आगणन करते हुए दिया जाएगा, इसके माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपए का लाभ मिलेगा.
Follow Us:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ा उपहार दिया है. सीएम योगी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों के परिश्रम और उनकी निष्ठा के प्रति राज्य सरकार की सराहना का एक प्रतीक है. प्रदेश की प्रगति में सरकारी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकार हर स्तर पर अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली बोनस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को उत्पादकता असम्बद्ध बोनस देने का बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार द्वारा यह बोनस 7,000 रुपए के आधार पर 30 दिनों की परिलब्धियों का आगणन करते हुए दिया जाएगा, इसके माध्यम से प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपए का लाभ मिलेगा.
'कर्मचारियों के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह'
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'दिवाली से पहले यह आर्थिक लाभ कर्मचारियों के परिवारों के लिए आनंद और उत्साह लेकर आएगा, इसके अलावा शासन- प्रशासन में भी नई ऊर्जा का संचार करेगा.'
14 लाख 82 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
योगी सरकार के इस निर्णय से राज्य सरकार के लगभग 14 लाख 82 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे, इस बोनस के लिए सरकार के खाते से 1,022 करोड़ का खर्च आएगा. योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सभी पात्र कर्मचारियों को बोनस का भुगतान समय से पहले किया जाए, ताकि सभी परिवार इस उल्लासपूर्ण त्योहार को खुशियों से मना सकें.
बोनस के दायरे में आने वाले कर्मचारी
राज्य सरकार द्वारा बोनस के दायरे में आने वाले वह कर्मचारी शामिल हैं, जिनके पद का वेतन मैट्रिक्स लेवल-8 ( रुपए 47,600 से लेकर रुपए 1 लाख 51,000) तक है. (सादृश्य ग्रेड वेतन रुपए 4,800 तक). इसमें राज्य कर्मचारी, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारी, राजकीय विभागों के कार्यप्रभावित एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी सम्मिलित हैं.
भारत सरकार ने भी बोनस देने का ऐलान किया
यूपी की योगी सरकार से पूर्व केंद्र की मोदी सरकार ने बीते 29 सितंबर को केंद्रीय कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 के लिए बोनस देने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे और प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दिवाली से पहले बोनस, वेतन और 18 माह का कोरोना काल का DA भुगतान करने की मांग की थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें