योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर को आया ब्रेन स्ट्रोक! लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हुए भर्ती, बेटे अरविंद ने बताया हाल
यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर की तबीयत रविवार शाम अचानक से बिगड़ गई. उन्हें तेज चक्कर आया और उसके बाद वह बेड पर ही बैठ गए. फिलहाल उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Follow Us:
यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर की तबीयत रविवार को अचानक से बिगड़ गई. पहले उन्हें चक्कर आया और उसके बाद उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी, खबरों के मुताबिक, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. अचानक से बिगड़ती हालत को देखकर अफरा-तफरी मच गई. उसके बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें मेदांता अस्पताल भेज दिया गया. उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की दवाइयां दी गईं.
आजमगढ़ के अतरौलिया में अचानक से बिगड़ी तबीयत
बता दें कि ओपी राजभर की तबीयत उस दौरान बिगड़ी, जब वह आजमगढ़ के अतरौलिया में थे. वह जैसे ही कमरे से निकलने लगे, उन्हें तेज चक्कर आया और उसके बाद वह बेड पर ही बैठ गए. आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला, इस बीच उनकी जुबान अचानक से लड़खड़ाने लगी और बोलने में दिक्कत हुई. उनकी गंभीर हालत को देखते ही लखनऊ लाया गया.
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया
कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को सबसे पहले लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया. यहां शाम 4 बजे वह इमरजेंसी में भर्ती कराए गए. ब्रेन स्ट्रोक की आशंका जताते हुए न्यूरोलॉजी के एक्सपर्ट ने उनका इलाज शुरू किया. उसके बाद उन्हें न्यूरोलॉजी के प्राइवेट पार्ट में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मंत्री के इलाज के लिए मेदांता के एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है.
ओपी राजभर के बेटे का बयान आया सामने
ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बताया कि 'रविवार को बनारस की कटिंग मेमोरियल स्कूल में सामाजिक समरसता भागीदारी रैली को संबोधित करना था और पिता जी को आजमगढ़ से बनारस आना था, लेकिन जब वह समय पर आजमगढ़ से नहीं निकले, तो फिर हमने उनसे फोन पर संपर्क किया, तो पता चला कि अतरौलिया स्थित कमरे पर उन्हें चक्कर आया है और उनकी जुबान लड़खड़ा रही है, उनसे कहा गया कि बनारस मत जाइए. इसके बाद उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया.'
लोहिया में रिस्पांस अच्छा नहीं तो मेदांता भेजा गया
अरविंद राजभर ने बताया कि 'लोहिया अस्पताल में अच्छा रिस्पांस ना मिलने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम को 4 बजे भर्ती कराए गए. उसके बाद रात्रि 8 बजे तक उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला. अस्पताल पहुंचने से पहले वह न तो ठीक से बोल पा रहे थे, ना ही चल पा रहे थे, लेकिन मेदांता में उनका मेडिसिन और इलाज अच्छे तरीके से चल रहा है और अब वह थोड़ा चल भी पा रहे हैं. फिलहाल राहत की बात है.'
मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर का भी बयान आया सामने
यह भी पढ़ें
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर का भी बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि 'ओपी राजभर को चक्कर आने की दिक्कत के चलते भर्ती किया गया है. उनका सीटी स्कैन किया गया, खून समेत कई अन्य जांचे भी कराई गई. अब उनकी हालत में सुधार है. अस्पताल के एक्सपर्ट्स डॉक्टरों की टीम उनके इलाज पर कड़ी निगरानी रख रही है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें