योगी सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, पुलिस और PAC भर्ती में 20% का आरक्षण, आयु सीमा में भी 3 वर्ष की छूट
देश की सेना में यूपी से भर्ती हुए अग्निवीरों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है. ऐसे में साल 2026 में रिटायर होने वाले पहले बैच के अग्निवीरों को यूपी पुलिस, आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार,फायरमैन की सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. यानी कुल सीटों में से 20 फीसदी सीटें इनके लिए आरक्षित होंगी. इन्हें 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है.

यूपी की योगी सरकार ने अग्निवीरों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है. आज लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया कि सेना से 4 साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को राज्य की पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) की भर्ती में 20 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा उम्र सीमा में भी बड़ी छूट का प्रस्ताव पास हुआ है. यह सभी वर्गों के लिए लागू होगा. इनमें SC, ST, OBC और General वर्गों पर लागू होगा.
सीएम योगी ने अग्निवीरों को दिया बड़ा तोहफा
देश की सेना में यूपी से भर्ती हुए अग्निवीरों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है. ऐसे में साल 2026 में रिटायर होने वाले पहले बैच के अग्निवीरों को यूपी पुलिस, आरक्षी, पीएसी, आरक्षी घुड़सवार,फायरमैन की सीधी भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 20 फीसदी का आरक्षण मिलेगा. यानी कुल सीटों में से 20 फीसदी सीटें इनके लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक की तरह अग्निवीर के रूप में की गई सेवा अवधि को घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में होगा रिटायर
बता दें कि साल 2022 में देश की सेना में भर्ती हुए पहले बैच के अग्निवीर साल 2026 में रिटायर्ड होंगे. इसके अलावा 25 फीसदी अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. वहीं 75 प्रतिशत अग्निवीर समाज की मुख्यधारा में शामिल होंगे.
ओडिशा और हरियाणा ने 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की
यूपी की योगी सरकार ने 20 और हरियाणा ओडिशा की सरकार ने अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है. यह पहल कई अन्य राज्यों में भी चल रही है. सरकार द्वारा दिए गए इस फैसले से यह साबित होता है कि सेवा में सेवा देने के बाद भी वह सुरक्षा ढांचे में अपना योगदान देंगे.
साल 2022 में शुरू की गई थी अग्निवीर योजना
बता दें कि साल 2022 में केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना शुरू की गई थी. इसमें नौजवानों को सेना, नेवी और एयरफोर्स में 4 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति किया जाता है. इनमें 25% जवानों को प्रदर्शन के आधार पर स्थायी किया जाता है, बाकी 75 प्रतिशत को रिटायर होना पड़ता है.