Advertisement

24 घंटे में दूसरी बार X की सर्विसेज डाउन... यूजर्स को हो रही बड़ी परेशानी, ठप होने की वजह आई सामने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बीते 24 घंटे में दूसरी बार ठप हुआ है. कई यूजर्स ने अपनी शिकायत में बताया है कि जरूरी फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. कई सारी चीजें स्लो चल रही हैं और हैंगिंग प्रॉब्लम आ रही है. वहीं लॉगिन और साइन अप में भी परेशानी हो रही है. नोटिफिकेशन की भी समस्या बताई जा रही है.

24 May, 2025
( Updated: 25 May, 2025
06:59 AM )
24 घंटे में दूसरी बार X की सर्विसेज डाउन... यूजर्स को हो रही बड़ी परेशानी, ठप होने की वजह आई सामने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक बार फिर से ठप हो गया है. पिछले 24 घंटे में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि मस्क की कंपनी को लेकर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है. बता दें कि जैसे ही सर्वर डाउन हुआ, उसके थोड़ी देर बाद ही शिकायतों की बाढ़ सी आ गई. कल 23 मई की रात भी X का सर्वर डाउन हुआ था, लेकिन आज जिन वजहों से शिकायत आई है. उसको लेकर इंजीनियरिंग टीम ने एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. 

24 घंटे में दूसरी बार ठप हुआ X 

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बीते 24 घंटे में दूसरी बार ठप हुआ है. कई यूजर्स ने अपनी शिकायत में बताया है कि 'जरूरी फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. कई सारी चीजें स्लो चल रही हैं और हैंगिंग प्रॉब्लम आ रही है. वहीं लॉगिन और साइन अप में भी परेशानी हो रही है.' नोटिफिकेशन की भी समस्या बताई जा रही है. इसके अलावा जो प्रीमियम यूजर्स है, उन्होंने कहा है कि 'X प्रो जैसे टूल्स भी सही से नहीं खुल पा रहे हैं. कई तरह की दिक्कत आ रही है. कई लोगों ने कहा उनके मैसेज अपने आप गायब हो जा रहे हैं. DM यानी डायरेक्ट मैसेज भी मिलने में परेशानी हो रही है.

X की इंजीनियरिंग टीम ने बताई ठप होने की वजह 

24 घंटे में दूसरी बार X का सर्वर डाउन होने पर कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ने 24 मई की सुबह एक पोस्ट के जरिए इस तकनीकी परेशानी की वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि 'एक बड़े डेटा सेंटर में टेक्निकल खराबी के वजह से अभी कई सर्विसेज ठीक से काम नहीं कर रही हैं. हम इस परेशानी को ठीक करने के लिए 24 घंटे लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सबकुछ नॉर्मल नहीं हुआ है. कल के डेटा सेंटर आउटेज की वजह से अभी भी दिक्कतें आ रही हैं.'

यूजर्स की बातचीत और डेटा लीक होने की चिंता 

बता दें कि अभी तक X के सर्वर में आई प्रॉब्लम की वजह कंपनी की तरफ से स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाई है. ऐसे में यूजर्स की प्राइवेट बातचीत और डेटा की सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स ने कंपनी का मजाक बनाते हुए मीम्स बनाए हैं और सभी लोग अब X पर ज्यादा ट्रांसपेरेंसी की मांग कर रहे हैं.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement