Advertisement

89 देशों को पछाड़ भारत बना नंबर 1, फिसड्डी साबित हुआ चीन, जानिए किस मामले में मिली बादशाहत

World's of Statistics के द्वारा जारी सर्वे आंकड़े के मुताबिक भारत ने चीन को पछाड़कर नंबर 1 का पायदान हासिल किया है. बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में भारत दुनिया का सबसे सस्ता देश है. दुनिया में फैक्ट्री के नाम से मशहूर चीन दूसरे और वियतनाम तीसरे स्थान पर है. यह चीन के लिए बड़ा झटका है.

01 Jun, 2025
( Updated: 08 Jun, 2025
08:16 AM )
89 देशों को पछाड़ भारत बना नंबर 1, फिसड्डी साबित हुआ चीन, जानिए किस मामले में मिली बादशाहत

चीन, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन जैसे कई देशों को पछाड़कर भारत ने नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया है. इनमें ड्रैगन यानी चीन को बड़ा झटका लगा है. चाहे भारत-पाकिस्तान तनाव हो या अमेरिका से टैरिफ वॉर जैसी मुश्किल घड़ी में भारत ने ग्रोथ समेत कई मामलों में अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रही है. भारत जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है. वहीं भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी डंका बजा है. इस बीच एक आंकड़े के मुताबिक भारत में ड्रैगन चीन सहित 84 देश को पछाड़कर नंबर 1 की रैंक हासिल की है. 

चीन को पछाड़ भारत बना नंबर 1 

World's of Statistics के द्वारा जारी सर्वे आंकड़े के मुताबिक भारत ने चीन को पछाड़कर नंबर 1 का पायदान हासिल किया है. बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में भारत दुनिया का सबसे सस्ता देश है. दुनिया में मशहूर फैक्ट्री के नाम से मशहूर चीन दूसरे और वियतनाम तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में कुल 89 देशों को शामिल किया गया है. भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को छठा और श्रीलंका को 10वां स्थान मिला है. 

भारत-चीन में सबसे कम विनिर्माण

इस आंकड़े के मुताबिक, भारत-चीन जैसे देशों में विनिर्माण लागत कम है. वहीं मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में फ्रांस नंबर एक पर है. इसके बाद फ्रांस,स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. इसमें अमेरिका और ब्रिटेन का भी नाम शामिल है. इन देशों में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी ज्यादा है. 

भारत कैसे बना दुनिया की पहली पसंद 

बता दें कि भारत में जितनी सस्ती मैन्युफैक्चरिंग होगी उतनी ही आर्थिक ग्रोथ में फायदा मिलेगा. यहां कम लागत होने की वजह से दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों का सबसे फेवरेट मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन है. एप्पल और सैमसंग जैसी कई दिग्गज कंपनियां पहले ही भारत में अपना दस्तक दे चुकी हैं. वही भविष्य में भी कई कंपनियां भारत में अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं. भारत के ऊपर दुनिया की दिग्गज कंपनियों का बढ़ता विश्वास चीन के लिए करारा झटका हो सकता है. अधिकतर देशों के मैन्युफैक्चरिंग चीन में होते हैं, लेकिन वहां से हटकर भारत उनका पसंदीदा जगह बनता जा रहा है.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement