Advertisement

घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में ठंड प्रचंड, ड्राइव करने वाले बरतें ये सावधानी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में तापमान माइनस 2 डिग्री तक दर्ज किया गया है. पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए हैं.

Author
23 Dec 2025
( Updated: 23 Dec 2025
08:34 AM )
घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में ठंड प्रचंड, ड्राइव करने वाले बरतें ये सावधानी

Weather Update: सर्दी का सितम जारी है, देश कोहरे और धुंध के आगोश में है. कई जगह सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है. मैदानी इलाकों में जहां हड्डी कंपाने देने वाली ठंड है तो पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) जारी है. 

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में तापमान माइनस 2 डिग्री तक दर्ज किया गया है. पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए हैं. हालांकि पहाड़ों में ये नजारा पर्यटकों को काफी भा रहा है. क्रिसमस से पहले लोग हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में फेस्टिवल मनाने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का सितम है. 

मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों का मौसम अपडेट 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक लोगों को इस कंपकंपाती ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 

दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ में 24 से 27 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और UP में 22 से 29 दिसंबर के बीच घना कोहरा और ठंड 

उत्तरी मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी 23 से 25 दिसंबर तक घना कोहरे के आसार 

हिमालय क्षेत्र में 22 से 27 दिसंबर तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा

विजिबिलिटी न के बराबर, हादसों का डर: कई राज्यों में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 

कोहरे में ड्राइविंग करते समय किन बातों का रखें ध्यान? 

  • घने कोहरे में पार्किंग लाइट और हेडलाइट ऑन रखें 
  • फॉग लैंप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 
  • चश्मा और हेलमेट में भाप जमा होने का डर बना रहता है 
  • बाइक सवार हेलमेट का फ्रंट ग्लास हटाकर ही चलें 
  • कोहरे में स्पीड कंट्रोल में रखे, तेज रफ्तार बड़े हादसे को बुला सकती है 
  • चौराहों पर वाहन चलाते समय समय-समय पर हॉर्न का इस्तेमाल करें 

ट्रेन और उड़ानों पर कोहरे का असर 

यह भी पढ़ें

ठंड और घने कोहरे का असर रेल सेवाओं और फ्लाइट पर भी साफ दिख रहा है. UP, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में ट्रेनें लेट या रद्द हो रही हैं. वहीं, दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट का समय भी बदला जा रहा है. कई फ्लाइट कैंसिल भी हुई हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें